55% के रॉकेट रिटर्न के लिए खरीदें यह Auto Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश
Auto Stocks to BUY: टू-व्हीलर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो का शेयर अपने हाई से 32% करेक्टेड है. ब्रोकरेज इस स्टॉक के आउटलुक पर सुपर बुलिश है और 55% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Auto Stocks to BUY: बजाज ऑटो टू-व्हीलर की देश की दिग्गज कंपनी है. पिछले कुछ समय से यह शेयर काफी दबाव में है. पिछले 3 महीने में यह 30% टूट चुका है. इन्वेस्टेक ने इस ऑटो स्टॉक को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट यह इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और वर्तमान स्तर से 55% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 8750 रुपए (Bajaj Auto Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Bajaj Auto Share Price Target
इन्वेस्टेक ने Bajaj Auto के शेयर में BUY की रेटिंग दी है और 13550 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 55% से ज्यादा है. इस स्टॉक ने 27 सितंबर को 12772 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह करीब 32% टूट चुका है. ऐनालिस्ट का कहना है कि EV सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के प्रोडक्शन कॉस्ट में भी बड़ी गिरावट आई है. इसके कारण प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती मिलेगी.
Bajaj Chetak के प्रोडक्शन कॉस्ट में 45% की कमी
रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के प्रोडक्शन कॉस्ट में बड़ी गिरावट आई है. पुराने बजाज चेतक से इसका प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 45% कम है. इसके अलावा डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. दोपहिया वाहन में EV का मार्केट शेयर भी लगातार बढ़ रहा है. एक्सपोर्ट्स में रिकवरी देखी जा रही है. डोमेस्टिक 2 व्हीलर पोर्टफोलियो का भी तेजी से विस्तार हो रहा है.FY25-27 के बीच कंपनी का EPS यानी हर शेयर पर कमाई 15% की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में जो टारगेट दिया गया है वह FY26/27 की अनुमानित कमाई का 25x/22x मल्टीपल है.
Bajaj Chetak को मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स
हाल ही में कंपनी ने Bajaj Chetak का अपडेटेड 35 सीरीज लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. Chetak 3501 की कीमत 127243 रुपए से शुरू हो रही है. Chetak 3502 की कीमत 120000 रुपए से शुरू हो रही है. Chetak 3503 की कीमत का अभी ऐलान नहीं किया गया है. रेंज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 153 किमी की रेंज देता है और चार्जिंग टाइम बहुत कम है. ये स्कूटर 0-80 फीसदी चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेता है. इस महीने Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हुई, बजाज ने 1-14 दिसंबर के बीच चेतक की कुल 9,513 यूनिट्स बिकीं. कंपनी का दावा है कि इस समय अवधी के दौरान ये नंबर TVS iQube, Ola Electric S1 रेंज से काफी बेहतर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)