राम मंदिर बनने से इन 10 शेयरों में गजब का जोश, अयोध्या कनेक्शन से आगे भी मिलेगा फायदा, देखें स्टॉक लिस्ट
मंदिर और अयोध्या से कनेक्शन के चलते 10 शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा, जोकि आगे भी जोश में रहने वाले हैं.
देश-दुनिया में राम मंदिर को लेकर जबरदस्त धूम है. इसके चलते अयोध्या भी फोकस में है. मंदिर और अयोध्या से कनेक्शन के चलते 10 शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा, जोकि आगे भी जोश में रहने वाले हैं. इन शेयरों में IRCTC, PayTM, Pakka, Praveg, Genesys International Corp, Interglobe Aviation & Spicejet, Allied Digital, Apollo Sindoori, Kamat Hotel, INDIAN HOTELs शामिल हैं.
1.IRCTC
IRCTC अयोध्या के लिए 'आस्था स्पेशल ट्रेन' चला रही है. 200 से ज्यादा ये ट्रेन देश के तमाम हिस्सों को अयोध्या से जोड़ने का काम करेंगी. कंपनी अयोध्या और बाकि जगहों के लिए टूर पैकेज ऑफर कर रही है. टूरिज्म में बढ़त से सरकारी कंपनी को फायदा होगा.
2. PayTM
फिनटेक कंपनी ने अयोध्या नगर निगम के साथ MoU किया है. इसके तहत अयोध्या में मोबाइल पेमेंट के लिए करार किया है. करार में PayTM के QR कोड , साउंडबॉक्स , कार्ड मशीन द्वारा मोबाइल पेमेंट किया जा सकेगा. कपंनी के पास 92 लाख से ज्यादा डिवाइस हैं. ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग से भी कंपनी को फायदा मिलेगा.
3. Pakka Ltd
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कंपनी कम्पोस्टेबल पैकेजिंग प्रोडक्ट बनती है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अयोध्या में है. अनुमान है कि FY26/27 तक अयोध्या से करीब 1600 करोड़ रुपए के टर्नओवर का अनुमान है. बता दें कि FY23 में कंपनी की कुल आय 408 करोड़ रुपए की थी.
4. Praveg ltd
कंपनी के रिसोर्ट कल्चरल और हेरिटेज जगहों पर हैं. इसके कुल 9 प्रॉपर्टी ऑपरेशनल हैं और 12 अंडर डेवलपमेंट हैं. 8 अगस्त 2023 को कंपनी को अयोध्या में टेंट सिटी डेवलप करने का आर्डर मिला. ये आर्डर 10 साल के लिए है, जिसे और 5 साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है. टेंट सिटी में 50 टेंट्स होंगे और एक रेस्टोरेंट भी होगा. Praveg ने अयोध्या से पहले वाराणसी में भी टेंट प्रोजेक्ट किया था, जिसमें 10 हज़ार विजिटर आ चुके हैं.
5. Genesys International Corporation Ltd
यह एक एडवांस्ड मैपिंग कंपनी है, जिसमें 2000 से ज्यादा की प्रोफेशनल टीम शामिल हैं. 9 जनवरी 2024 को Genesys' नई इंडिया मैप प्लेटफार्म को अयोध्या का ऑफिसियल मैप अडोप्ट किया गया. इस मैप में बेस्ड रूट और लोकेशन के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भी फीचर होंगे. अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी एक अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ऐप भी लॉन्च करेगी कंपनी के मैपिंग इंटरफ़ेस के जरिये होगी. साथ ही सभी प्लेटफार्म के लिए ऐप लॉन्च करेगी.
6. Interglobe Aviation & Spicejet
30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या एयरपोर्ट (महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट) का उद्घाटन किया गया था. दिल्ली और अहमदाबाद से पहले ही Indigo की डायरेक्ट फ्लाइट्स मौजूद है. 15 जनवरी से Indigo ने मुंबई से भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है. 1 फरवरी से Spicejet ने भी 3 शहरों से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का एलान किया. चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट्स होंगी वहीं, स्पाइसजेट 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या की स्पेशल फ्लाइट भी ऑपरेट करेगा.
7. Allied Digital
Allied Digital एक ग्लोबल IT सर्विसेस प्रोवाइडर कंपनी है. मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर के तौर पर अयोध्या स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए कंपनी को नियुक्त किया गया है. कंपनी एंटरप्राइज इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेज को करती है. Allied Digital को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की स्पेश्यालिटी है. बता दें कि कंपनी मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर के तौर पर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
Allied Digital मोबिलिटी, एनालिटिक्स और AI का इस्तेमाल करके अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है. CCTV सर्विलायंस के इंटीग्रेशन का काम करेगी. कैपेक्स और इंप्लीमेंटेशन 3 महीनो में होगा, जिसे कंपनी अगले 5 साल तक ऑपरेट और मेंटेन करेगी.
8. Apollo Sindoori
यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुडी हुई है. इसके तहत हॉस्पिटैलिटी सर्विस मैनेजमेंट और सपोर्ट सर्विसेज का कामकाज करती है. अभी अपोलो सिंदूरी होटल अयोध्या के टेढ़ी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग को विकसित कर रही है. इसका एरिया 3000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसकी पार्किंग की छत पर रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा.
इसमें एक बार में एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु बैठ सकते हैं.
9. Kamat Hotel
अयोध्या में टूरिज्म बढ़ने से कंपनी को बड़ा फायदा होगा. इसलिए कामत होटल अयोध्या में 2 नए होटल खोलेगी. इसके तहत 50 कमरों का होटल इसी महीने से शुरू हो जायेगा. IRA ब्रांड के अंतर्गत अयोध्या में होटल है. होटल में बैंक्वेट हॉल और रूपटॉप रेस्टोरेंट भी होगा. इसके अलावा अयोध्या में आगे 2 और होटल खोलने का प्लान है. फिर अयोध्या में कंपनी के कुल 3 होटल हो जाएंगे.
10. INDIAN HOTELS
विवांता और जिंजर दोनों ब्रांड्स के अयोध्या में होटल्स हैं. उत्तर प्रदेश में होटल्स का बड़ा नेटवर्क है. केवल UP में कुल 19 होटल्स हैं.
12:12 PM IST