PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजों के बाद शेयर में काफी हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी ने मंगलवार को नतीजे जारी किए थे. लगातार दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को बैंक शेयर में रिकवरी देखने को मिली. कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही में 63 फीसदी घटा है. बैंक की ब्‍याज आय और नेट एनपीए में कमी है. जबकि, बैड लोन के लिए बैंक ने प्रोविजन्‍स बढ़ाएं हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने PNB पर निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर अंडरवेट की राय दी है. इसका मतलब कि शेयर की परफॉर्मेंस अपने पीयर ग्रुप में कमजोर रहने की उम्‍मीद है. 

Punjab National Bank: क्‍या है निवेश स्‍ट्रैटजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JP Morgan ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर 'अंडरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. हालांकि, टारगेट 28 रुपये से बढ़ाकर 34 रुपये किया है. 2 नंवबर 2022 को पीएनबी का शेयर 39.25 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की कोर फी आधारित इनकम 32 फीसदी घटी है. बैंक ने प्रोविजनिंग बढ़ाई है. अपने पीयर्स के मुकाबले पीएनबी की बुक पर दबाव है. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) सिंगल डिजिट में है. 

जेफरीज (Jefferies) ने पीएनबी पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 25 से बढ़ाकर 29 रुपये किया है. क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने पीएनबी पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 25 से बढ़ाकर 30 किया है. वहीं, सिटी (Citi) ने बैंक शेयर पर 29 रुपये के टारगेट के साथ बिकवाली की सलाह दी है. 

PNB: कैसे रहे Q2 नतीजे

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 62.8 फीसदी घटकर 411 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,105 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. बैंक की नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) 30.2 फीसदी बढ़कर ₹8,271 करोड़ रुपये हो गई. जुलाई 2021 तिमाही में ब्‍याज से इनकम ₹6,352.8 करोड़ रुपये थी.

दूसरी तिमाही में पीएनबी की कुल इनकम बढ़कर 23,001 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 21,262 करोड़ रुपये थी. बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 10.48 फीसदी पर आ गया, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 13.36 फीसदी था. हालांकि, बैंक ने तिमाही के दौरान बैड लोन्‍स के लिए प्रोविजन्‍स बढ़ाकर ₹3,555.98 करोड़ कर दिया है. जो पिछले साल की सितंबर तिमाही में ₹2,692.74 करोड़ रुपये था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें