Bank Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच चुनिंदा स्टॉक्स पर कॉरपोरेट अपडेट के चलते निवेश का मौका है. कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS प्राइवेट सेक्‍टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) पर बुलिश है और रेटिंग अपग्रेड की है. ब्रोकरेज ने 30 फीसदी तक के अपसाइड के लिए नया टारगेट दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 28 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का पसंदीदा शेयर (Jhunjhunwala Portfolio Stock) है. 

Federal Bank: ₹250 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने फेडरल बैंक पर रेटिंग 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'BUY' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये किया है. 11 जुलाई 2024 को शेयर 193 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 30 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 23 फीसदी उछल चुका है. जबकि 6 महीने में करीब 28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 

Federal Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, फेडरल बैंक के स्टॉक में रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल दिखाई दे रहा है. नियर टर्म पॉजिटिव सेंटीमेंट से ROA ग्रोथ पर री-रेटिंग हो सकती है. नए सीईओ और फ्यूचर स्ट्रैटजी पर विजिबिलिटी पर री-रेटिंग के लिए सपोर्ट देंगे. 

फेडरल बैक रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है. मार्च 2024  तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनकी फेडरल बैंक में 1.6 फीसदी हिस्‍सेदारी (38,311,060 इक्विटी शेयर) है. जिसकी नेटवर्थ 738 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)