शेयर बाजार का मूड माहौल खराब हो चुका है. चारों तरफ से बाजार के लिए कुछ भी पॉजिटिव खबर नहीं है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भयंकर सेल-आउट देखा जा रहा है. निफ्टी घटकर 24800 की रेंज में आ गया है. बाजार में अभी और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है. नवरात्रि का सीजन चल रहा है. इस मौके पर  JM फाइनेंशियल के तेजस शाह  ने फेस्टिवल इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर IDFC First Bank को चुना है. फिलहाल यह शेयर 72 रुपए की रेंज में है.

IDFC First Bank में बॉटम बन गया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि IDFC First Bank ने हाल ही में डबल बॉटम का पैटर्न बनाया है. 2-3 महीनों के कंसोलिडेशन के बाद यह पैटर्न बनता दिख रहा है. यह शेयर इस समय अपने मेजर रेसिसटेंस को तोड़ने की तैयारी में है. 70-71 रुपए की रेंज में मल्टीपल सपोर्ट है और मजबूत बेस 64 रुपए की रेंज में है जिसे स्टॉपलॉस रखना है. फिलहाल यह शेयर 72 रुपए की रेंज में है.

IDFC First Bank Share Price Target

एक्सपर्ट ने कहा कि IDFC First Bank के लिए उनका पहला टारगेट 92 रुपए और दूसरा टारगेट 100 रुपए का बनता है. 64 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह टारगेट अगले 9-12 महीनों के लिए है. 11 अक्टूबर 2023 को इस स्टॉक ने 93 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 7 अक्टूबर को स्टॉक ने 70 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)