प्राइवेट सेक्टर का IDFC First Bank रीटेल निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक है. 27 लाख  से अधिक रीटेल निवेशकों ने इस बैंक स्टॉक में पैसा लगाया है. लंबे समय से यह शेयर कंसोलिडेशन रेंज में है. अब यहां ब्रेकआउट मिलने की उम्मीद है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 73 रुपए के नीचे बंद हुआ. 14 अगस्त को स्टॉक ने 70 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था.

IDFC First Bank में तेजी का बन रहा पैटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐनालिस्ट ने कहा कि विकली चार्ट पर डोजी कैंडल बन रहा है जो बुलिश रिवर्सल की तरफ इशारा कर रहा है. 70.50 रुपए पर इस स्टॉक ने डबल बॉटम बनाया है.  ऐसे में यहां बुलिश सिग्नल मिलता दिख रहा है. ओवरऑल प्राइस स्ट्रक्चर और प्राइस मूवमेंट तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसे में यहां पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका है. वैसे भी पिछले 9 सालों में इस स्टॉक ने 5 बार सितंबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. RBI ने वी वैद्यनाथन को फिर से CEO बनाने की अनुमति दे दी है. उनके कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ाया गया है.

IDFC First Bank Share Price Target

ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 73-70.70  रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 79 रुपए का पहला टारगेट बनता है और 84 रुपए का दूसरा टारगेट बनता है. गिरावट आने पर 68.50 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. बता दें कि NSE पर इस स्टॉक ने अगस्त के महीने में 70.43 रुपए का इंट्राडे लो बनाया था जो इस साल का लो है. जून के महीने में शेयर ने 70.80 रुपए का लो बनाया था. ऐसे में इस प्राइस पर रिवर्सल का ट्रेंड है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)