₹180 भाव टच करेगा ये प्राइवेट बैंक स्टॉक, Q2 के बाद Buy का मौका; Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में है शेयर
Bank stocks to buy: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट दमदार है. मार्जिन्स में नरमी है लेकिन नियर टर्म में इसमें रिकवरी आ सकती है.
Bank stocks to buy
Bank stocks to buy
Bank stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) ने दूसरी तिमाही (Q2FY24) नतीजे के बाद मंगलवार (17 अक्टूबर) को शेयर पर दबाव देखने को मिला. जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट और ब्याज से इनकम (NII) बढ़ी है. एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) दमदार है. मार्जिन्स में नरमी है लेकिन नियर टर्म में इसमें रिकवरी आ सकती है. फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में लंबे समय से है.
Federal Bank: ₹180 है नया टारगेट
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने फेडरल बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है. 16 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 149 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर का रिटर्न करीब 13 फीसदी है.
ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में बैंक की कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) मजबूत रहा है. तिमाही आधार पर कोर PPOP 13 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है. एसेट ग्रोथ का सपोर्ट मिला. इसमें 5% QoQ और कोर फीस में 23% QoQ ग्रोथ रही. बैंक की दमदार और बैलेंस्ड एसेट ग्रोथ को देखते हुए उम्मीद है कि शेयर आउटपरफॉर्म करेगा.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 170 रुपये रखा है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 155 से बढ़ाकर 175 रुपये किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वलवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 145 से बढ़ाकर 160 किया है. जेपी मॉर्गन की बैंक शेयर पर ओवरवेट की राय है. टारगेट 150 से बढ़ाकर 170 किया है. सिटी ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 160 से बढ़ाकर 170 किया है.
Federal Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
फेडरल बैंक (Federal Bank) का दूसरी तिमाही (Q2FY24 Results) में नेट प्रॉफिट 35.6 फीसदी (YoY) बढ़कर 954 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 703.7 करोड़ का मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही (Q2FY24) के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2056.4 करोड़ रुपये हो गई. जोकि एक साल पहले की इसी तिमाही में 1761.8 करोड़ रुपये था.
बैंक ने सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 43.9 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है. पिछले साल इसी दौरान 267.9 करोड़ और जून 2023 तिमाही में 155.6 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.16 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 3.15 फीसदी था.
Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में है शेयर
सितंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की फेडरल बैंक में हिस्सेदारी 2.1 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले जून 2023 तिमाही में होल्डिंग 2.3 फीसदी थी. इस होल्डिंग की वैल्यू 725.6 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 35,220.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्कलेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST