Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. पहली बार निफ्टी 23000 के पार पहुंचा है. रिजर्व बैंक की तरफ से सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपए के डिविडेंड ऐलान के बाद से बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. इस तेजी के मूड-माहौल में ब्रोकरेज फर्म आडीबीआई कैपिटल ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज Axis Bank के शेयर में खरीद की सलाह दी है. अगले 2-3 महीने में यह आपको तगड़ा रिटर्न दे सकता है. यह शेयर 1170 रुपए (Axis Bank Share Price) के रेंज में कारोबार कर रहा है.

Axis Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक का शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 1170 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 1170-1145 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 2-3 महीने का टारगेट 1350 रुपए का दिया गया है. गिरावट आने पर 1068 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 30 अप्रैल को इस स्टॉक ने 1183 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि Axis Bank प्राइवेट सेक्टर का देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. 5100 से अधिक इसके ब्रांच हैं और 15000 से अधिक ATMs का नेटवर्क है. टेक्निकल स्ट्रक्चर की बात करें तो डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने 5 महीने के कंसोलिडेशन को ब्रेक किया है. दिसंबर 2023 से यह कंसोलिडेशन चल रहा है. 20 DEMA  पर इस स्टॉक ने सपोर्ट लिया है. विकली चार्ट पर इसने 12 हफ्तों का कंसोलिडेशन ब्रेक किया है. 

पिछले 2-3 महीनों में कैसा रहा है प्राइस मूवमेंट

यह कंसोलिडेशन 150 अंकों का रहा है. ऐसे में कम से क 1300 रुपए का टारगेट तो निश्चित तौर पर बनता है.  इस हफ्ते ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त तेजी है. ऐसे में 10-15% अपसाइड का ट्रेंड बनता दिख रहा है. अगले 2-3 महीने में 1350 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है. 1068 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. मई के महीने में इस स्टॉक ने 1105 रुपए का लो, अप्रैल के महीने में 995 रुपए का लो और मार्च के महीने में 1027 रुपए का लो बनाया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)