Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच चुनिंदा शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. 2024 में ये स्‍टॉक निवेशकों को तगड़ी कमाई करा सकते हैं. इनमें एक स्‍टॉक प्राइवेट बैंक शेयर उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने Utkarsh SFB के स्‍टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का हाई ग्रोथ की संभावना वाले राज्‍यों में अच्‍छी खासी पहुंच है. जहां से बैंक को मुनाफा आ सकता है. 

Utkarsh SFB: ₹70 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI सिक्‍युरिटीज ने Utkarsh SFB पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये रखा है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 52.80 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आ सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 10 फीसदी की बढ़त बनाए हुए है. पिछले साल जुलाई में यह स्‍टॉक स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हुआ था. 

Utkarsh SFB: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, हमने उत्‍कर्ष SFB पर 70 के लक्ष्‍य और खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. इसकी वैल्‍यू 2x FY25E BVPS बनती है. इस स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की उन राज्‍यों में अच्‍छी पैठ है, जहां ग्रोथ की संभावना मजबूत है. व्‍यापक प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो, अपने पीयर्स के मुकाबले एसेट क्‍वॉलिटी का बेहतर प्रबंधन और तेजी से बढ़ती फ्रेंचाइजी से बैंक की सस्‍टेनबिलिटी बेहतर होगी. FY24-26 के दौरान 18% से ज्‍यादा RoE और 25% से ज्‍यादा ग्रोथ आ सकती है. Utkarsh ने यूपी और बिहार जैसे राज्‍यों से अपना लेंडिंग सफर शुरू किया था, जोकि भारत के मुश्किल लेंडिंग मार्केट में से एक हैं. ऐसे में अपनी शुरुआत से ही बैंक ने अच्‍छी ग्रोथ हासिल की है. साथ ही रिस्‍क मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो क्‍वॉलिटी पर जोर दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)