₹1400 का लेवल टच करेगा ये Bank Share, ब्रोकरेज बुलिश; कहा- नतीजों के बाद दौड़ने को तैयार
Bank Share to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. इस साल अब तक शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है.
Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI Bank के स्टॉक में नतीजों के दम पर सोमवार (29 अप्रैल) को जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक करीब 2.5 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. इस साल अब तक शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है.
ICICI Bank: ₹1400 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने ICICI बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 से बढ़ाकर 1350 किया है.
CLSA ने भी बैंक पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 1300 से बढ़ाकर 1350 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और ऑपेक्स परफॉर्मेंस दमदार है. ग्रोथ थोड़ा धीमा रहा. डिपॉजिट ग्रोथ में तेजी दिखी. बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर रही. मीडियम टर्म में 17 फीसदी का औसत ROE है.
नोमुरा ने ICICI बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1225 से बढ़ाकर 1335 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक और दमदार तिमाही रही. ऑपरेटिग लीवरेज बेहतर हुआ है. FY25-26F के दौरान 18 फीसदी लोन ग्रौथ और RoE का अनुमान है. डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार है.
Citi ने बैंक शेयर पर खरीदारी के लिए कहा है. टारगेट 1322 से बढ़ाकर 1350 किया है. मॉर्गन स्टैनली ICICI Bank पर 1400 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. मैक्वायरी ने 1190 के लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है.
ICICI Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे
ICICI बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 10,707.53 करोड़ रुपये रहा. नतीजों के साथ प्राइवेट बैंक ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया. 26 अप्रैल को स्टॉक 0.53 फीसदी गिरकर 1107.15 के स्तर पर बंद हुआ.
ICICI Bank के बोर्ड ने नतीजों के साथ शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. प्राइवेट बैंक ने निवेशकों के लिए 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी.
ICICI Bank Share Price History
ICICI बैंक के शेयर में सोमवार (19 अप्रैल) को अच्छी तेजी देखने को मिली. शेयर दोपहर 12 बजे तके के कारोबार में 3 फीसदी उछलकर 1140.70 के नए हाई पर पहुंच गया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई भी है. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें, तो बीते एक साल में यह शेयर 24 फीसदी रिटर्न दे चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक 23 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक का रिटर्न 14 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)