Bank Share: नतीजों के बाद स्टॉक नई दौड़ को तैयार, खरीद लें; ₹1500 तक जाएगा भाव
Bank Share to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. कई ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है. 2024 में अब तक बैंकिंग शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला चुका है.
Bank Share to Buy: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank का शेयर में पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों के बाद नई दौड़ को तैयार है. नतीजों के दम पर सोमवार (29 जुलाई) को 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. कई ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है. पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 14.6 फीसदी उछलकर 11059 करोड़ रुपये रहा. 2024 में अब तक बैंकिंग शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला चुका है.
ICICI Bank: ₹1500 तक जाएगा भाव
CLSA ने ICICI बैंक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1350 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने पहली तिमाही में बैलेंस्ड नतीजे पेश किए. लोन ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ मिड-टीन्स रही. NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) कुछ बेसिस प्वाइंट नरम पड़ा है.
जेफरीज (Jefferies) ने ICICI बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1350 से बढ़ाकर 1460 किया है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट प्राइस 1300 से बढ़कार 1375 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे.
सिटी (Citi) ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1350 से बढ़ाकर 1464 किया है. मैक्वायरी (Macquarie) ने बैंक शेयर पर 1300 के लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की सलाह बनाए रखी है.
ICICI Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे
ICICI Bank का मुनाफा 14.6 फीसदी उछाल के साथ 11059 करोड़ रुपये हो गया. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.0 फीसदी उछालकर 15412 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 15412 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 7.3 फीसदी उछाल के साथ 19553 करोड़ रुपये हो गई. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 4.78% से घटकर 4.36% पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 4.40% था.
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो जून तिमाही के आधार पर यह 2.15% रहा जो मार्च तिमाही में 2.16% था. नेट एनपीए की बात करें तो यह जून तिमाही के आधार पर 0.43% है जो मार्च तिमाही में 0.42% था. प्रोविजन कवरेज रेशियो 79.7% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)