बजट से पहले दिग्गज PSU Bank का आया रिजल्ट, Q3 में ₹4579 करोड़ मुनाफा; जोरदार तेजी के साथ नए टॉप पर शेयर
PSU Bank BoB Q3 Results: BoB को अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान 4,579 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जी बिजनेस ने 4200 करोड़ रुपये मुनाफा का अनुमान जताया था. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 2.6 फीसदी उछलकर 11,101 करोड़ रुपये हो गई.
PSU Bank Bank of Baroda Q3 Results: सरकारी क्षेत्र के दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. BoB को अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान 4,579 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जी बिजनेस ने 4200 करोड़ रुपये मुनाफा का अनुमान जताया था. बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 2.6 फीसदी उछलकर 11,101 करोड़ रुपये हो गई. दमदार नतीजों के दम पर शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए हाई पर पहुंच गया.
सरकारी बैंक BoB ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) घटकर 3.08 फीसदी पर आ गया. सितंबर तिमाही में यह 3.32 फीसदी था. वहीं, नेट एनपीए (NNPA) 0.70 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 0.76 फीसदी था.
बैंक ने बताया कि ग्रॉस एनपीए 32,317 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर तिमही में 33,978.5 करोड़ रुपये था. इसी तरह नेट एनपीए 7,596.7 करोड़ (QoQ) से घटकर 7,208.3 करोड़ रुपये रह गया. Q3FY24 में बैंक के प्रोविजंस 666.3 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल दिसंबर तिमाही यह 2,404 करोड़ जबकि पिछली तिमाही में 2,160.6 करोड़ रुपये था.