रिजल्ट के बाद Bank Stock दौड़ा, 13% उछला; ब्रोकरेज ने रेटिंग अपग्रेड के साथ बढ़ाया टारगेट
Bandhan Bank ने पिछले दिनों अपने नतीजे पेश किए और नतीजे अनुमान से बहुत बेहतर रहे, इसके बाद आज स्टॉक लंबी दौड़ लगा रहा है. दोपहर तक के सेशन में स्टॉक 13% तक ऊपर चढ़कर 217 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था
Bandhan Bank Share Price: पहली तिमाही में कई बड़े-बड़े बैंकों के नतीजों के बीच एक बैंक है, जिसके नतीजों ने सबको चौंका दिया है. Bandhan Bank ने पिछले दिनों अपने नतीजे पेश किए और नतीजे अनुमान से बहुत बेहतर रहे, इसके बाद आज स्टॉक लंबी दौड़ लगा रहा है. दोपहर तक के सेशन में स्टॉक 13% तक ऊपर चढ़कर 217 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 192 रुपये पर बंद हुआ था और सुबह इसकी ओपनिंग 203 रुपये पर हुई थी.
Bandhan Bank के नतीजों ने चौंकाया
बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं और Slippages में कमी के चलते आगे का ट्रेंड भी पॉजिटिव दिख रहा है. बैंक के लिए अच्छी बात है कि Q1 में ट्रेंड के विपरीत AUM और EEB लोन में बढ़ोतरी हुई है. बैंक का क्रेडिट कॉस्ट अनुमान से कम आया है. Q1FY23 के बाद बैंक का क्रेडिट कॉस्ट सबसे कम है. मैनेजमेंट को आगे slippage में और कमी आने की उम्मीद है. आगे NIM 7 से 7.5% की रेंज में रहेंगे. वहीं, आगे सिक्योर्ड लोन में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है.
ब्रोकरेज ने किया Bandhan Bank Stock को अपग्रेड
Jefferies ने स्टॉक पर डबल अपग्रेड किया है. इसे Underperform से बढ़ाकर सीधे BUY कर दिया है. साथ ही टारगेट प्राइस को 165 से बढ़ाकर 240 कर दिया है. वहीं, CLSA ने इसपर Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 210 से बढ़ाकर 240 कर दिया है.
Bandhan Bank Q1 Results in Numbers
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NII Up 20.6% to Rs 3005 cr v/s Rs 2490.6 cr ( est 2937 cr)
Profit Up 47.5% to Rs 1063.5 cr v/s Rs 721.1 cr ( est 793 cr)
Provisions Down 13.1% to Rs 523 cr v/s Rs 602.1 cr YoY, Down 70.5% QoQ v/s 1774.3 cr
Slippages Down 34.5% to Rs 890 cr v/s Rs 1360 cr YoY, Down 12.75% QoQ v/s Rs 1020 cr
GNPA 4.23% v/s 3.84% ( Est 3.8%), QoQ
NNPA 1.15% v/s 1.11% (Est 1.11%), QoQ
NIM Flat @ 7.6% ( Est 7.3 to 7.9%), QoQ
01:34 PM IST