Stock Of The Day: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजारों में शानदार तेजी है. कच्चा तेल भी नीचे फिसल गया है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर तगड़े एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार है. इसलिए अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए ऑटो सेक्टर से बजाज ऑटो का शेयर चुना है. 

खरीदें बजाज ऑटो का स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Bajaj Auto Fut को पिक किया है. शेयर को 6945 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदारी की राय है. शेयर पर 7185, 7275 और 7340 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर में खरीदारी का बड़ा ट्रिगर शेयर बायबैक को मिली मंजूरी है. 

साइज और प्राइस दोनों आकर्षक

मार्केट गुरु ने कहा कि बजाज ऑटो 10000 रुपए के भाव पर बायबैक कर रही है. बोर्ड ने कुल 4000 करोड़ रुपए के बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी टेंडर ऑफर के जरिए 40 लाख शेयरों को खरीदेगी. यानी साइज और प्राइस दोनों ही शानदार है.