राम मंदिर बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर; बुधवार को शेयर में दिखेगा एक्शन, जानें डीटेल्स
L&T को एक प्रमुख तेल तथा गैस ग्राहक से उनके महत्वपूर्ण डीबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी ने विदेशों में कई महत्वपूर्ण उपकरणों के ठेके भी हासिल किए हैं.
Image Source: Reuters
Image Source: Reuters
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की यूनिट हेवी इंजीनियरिंग को डोमेस्टिक औऱ इंटरनेशनल मार्केट में कई बड़े ठेके मिले हैं. L&T ने हालांकि ठेके की राशि की जानकारी नहीं थी लेकिन वह किसी ठेके का मूल्य 1000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच होने पर ही उसे ‘बड़ा’ बताती है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE को दी जानकारी में बताया कि L&T हेवी इंजीनियरिंग (एचई) के मॉडिफिकेशन, रिवैम्प और अपग्रेड (एमआरयू) व्यवसाय खंड को एक प्रमुख तेल तथा गैस ग्राहक से उनके महत्वपूर्ण डीबॉटलनेकिंग प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा ठेका मिला है.
गुजरात रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर L&T को ठेका
पिछले कुछ वर्षों से MRU व्यवसाय ने पश्चिम एशिया के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया है और यह ठेका पश्चिम एशिया में MRU व्यवसाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, MRU व्यवसाय ने (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) IOCL गुजरात रिफाइनरी से कोक ड्रम मरम्मत परियोजना भी हासिल कर ली है.
इन घरेलू कंपनियों के निर्माण का मिला ठेका
कंपनी ने विदेशों में कई महत्वपूर्ण उपकरणों के ठेके भी हासिल किए हैं. घरेलू मोर्चे पर कंपनी को रिफाइनरी परियोजना के लिए उच्च दबाव वाले हीट एक्सचेंजर्स के निर्माण का ठेका मिला है. लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है.
L&T ने तैयार किया अयोध्या में राम मंदिर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तैयार किया है. साथ ही निर्माण को भी अंजाम दिया है. लार्सन एंड टर्बो ने अपने बयान में कहा है कि राम मंदिर का निर्माण भरतपुर जिले की खदानों से प्राप्त गुलाबी बंसी पहाड़पुर पत्थरों से हुआ है. मंदिर को भूकंप का सामना करने के लिए मजबूत किया गया है. मंदिर में कुल 390 खंभे हैं, जिनमें 6 मकराना संगमरमर शामिल हैं. हर मंजिल पर खंभे है, जिन्हें 10,000 से अधिक मूर्तियों और जटिल नक्काशी से सजाया गया हैं.
शेयर में दिखी तेजी
लार्सन एंड टर्बो के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 62.86% रिटर्न दिया है. वहीं बीते एक साल में शेयर 1,403.90 अंक के साथ चढ़ा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में भी L&T का शेयर रफ्तार पकड़ सकता है. आपको बता दें कि बीते दिन बाजार बंद होने पर L&T का क्लोजिंग प्राइज 3633.70 रुपये था.
04:04 PM IST