Auto Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने ऑटो एंशिलियरी स्टॉक Uno Minda में खरीद की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आज यह शेयर रॉकेट की तरह भागा और शुरुआती कारोबारी घंटे में 13% तक तेजी दर्ज की गई. इंट्राडे में  इसने 1180 रुपए (Uno Minda Share Price) का ऑल टाइम हाई बनाया. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं. 

Uno Minda पर क्यों है ग्लोबल ब्रोकरेज का भरोसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्डमैन सैश ने कहा कि यह कंपनी अब प्रीमिमाइजेशन पर फोकस कर रही है. अलॉय व्हील कंपनी का स्ट्रेंथ है जहां फोकस बढ़ा रही है. अब दोपहिया वाहनों में भी अलॉय व्हील्स का प्रयोग होने लगा है. आगे ग्रोथ को यहां से बूस्ट मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो लेकर अग्रेसिवली प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का पेनेट्रेशन बढ़ रहा है, वह ग्रोथ को सपोर्ट करेगा.

Uno Minda Share Price Target

प्रोडक्ट सेगमेंट की बात करें तो ऑटो स्विच में इसका मार्केट शेयर 50% से ज्यादा है. अलॉय व्हील्स में 40% और लाइटिंग सेगमेंट में मार्केट शेयर 25% के करीब है. मार्जिन रेशियो हेल्दी और स्टेबल बना हुआ है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए गोल्डमैन सैश ने 1350 रुपए का पहला टारगेट दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 27-28% ज्यादा है.

क्या करती है Uno Minda?

Uno Minda लिमिटेड लीडिंग ग्लोबल मैन्युफैक्चरर एंड सप्लायर है ऑटोमोटिव सॉल्यूशन का. ऑटोमोटिव स्विचिंग सिस्टम, ऑटोमोटिव लाइटिंग सिस्टम, सीटिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स की ग्लोबल दिग्गज मैन्युफैक्चरर है जो OEM के साथ मिलकर काम करती है. दुनिया में इसके 74 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. जर्मनी, कोरिया, जापान, चीन के ग्लोबल दिग्गज ऑटोमोटिव ब्रांड्स के साथ इसके ज्वाइंट वेंचर्स और टेक्निकल अग्रीमेंट्स हैं. इनके लिए यह 20 से अधिक ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)