₹2400 तक जाएगा यह Auto Stock, 3-4 हफ्ते में देगा ताबड़तोड़ रिटर्न
Auto Stocks to BUY: तेजी वाले मोमेंटम के कारण ब्रोकरेज ने TVS Motor में अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. एक महीने में करीब 13 फीसदी का उछाल आया है. जानिए अगला टारगेट क्या है.
Auto Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार में करीब 2 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई और निफ्टी 22502 पर बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट सुधर रहा है और मोमेंटम पॉजिटिव है. तेजी के ट्रेंड में एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्ते के लिहाज से बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 2185 रुपए (TVS Motor Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
TVS Motor Share Price Target
एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में 2178-2136 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 2360 रुपए का पहला और 2400 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. अगर ट्रेंड रिवर्सल होता है तो 2055 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 1 दिन छोड़कर पिछले 8 कारोबारी सत्रों से लगातार यह स्टॉक तेजी के साथ बंद हो रहा है.
टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2110 रुपए के स्तर से इस स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. विकली चार्ट पर बुलिश अपट्रेंड का सिग्नल मिल रहा है जो मीडियम टर्म में बने रहने की उम्मीद है. 2073 रुपए पर इस स्टॉक का 20 हफ्तों कों मूविंग एक्सपोनेंशियल है जिसे यह स्टॉक पार कर गया है. ऐसे में वर्तमान ट्रेंड मीडियम टर्म में बने रहने की उम्मीद है.
TVS Motor Share Price History
7 मार्च 2024 को इस स्टॉक ने 2314 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 6.10 फीसदी, दो हफ्ते में 6.70 फीसदी, एक महीने में करीब 13 फीसदी, तीन महीने में 2.5 फीसदी और इस साल अब तक 8.5 फीसदी का उछाल आया है. छह महीने में 25 फीसदी, एक साल में 76 फीसदी और दो साल में 222 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)