3-4 महीने के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें यह Auto Stock, भर-भर कर देगा रिटर्न
Auto Stocks to BUY: बाजार पर इस समय प्रॉफिट बुकिंग हावी है. यह करेक्शन क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करने वाला है. ब्रोकरेज ने अगले 3-4 महीने के लिहाज से दोपहिया और तीन पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी TVS Motor में खरीद की सलाह दी है.
Auto Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन प्रॉफिट बुकिंग का असर देखा जा रहा है. निफ्टी 22550 की रेंज में कारोबार कर रहा है. वीकेंड में एग्जिट पोल्स सामने आ जाएंगे और अगले हफ्ते मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. ऐसे में निवेशक पोजिशनल हल्का कर रहे हैं. यह करेक्शन क्वॉलिटी और ग्रोथ शेयरों में खरीद का मौका है. IDBI कैपिटल ने अगले 3-4 महीनों के लिहाज से पोजिशनल निवेशकों के लिए टू-व्हीकल की दिग्गज कंपनी TVS Motor को चुना है. यह शेयर इस समय 2250 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
TVS Motor Share Price Target
ब्रोकरेज ने TVS Motor के शेयर में 2225-2250 रुपए की रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. गिरावट आने पर 2111 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टारगेट 2485 रुपए का दिया है. 7 मार्च को इस स्टॉक ने 2313 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
TVS Motor में क्यों खरीद की सलाह?
TVS Motor टू-व्हीलर की दिग्गज कंपनी है. वर्तमान में यह कंपनी दोपहिया और तीन-पहिया वाहन बनाती है. इसके अलावा यह मोपेड भी बनाती है. शॉर्ट और मीडियम टर्म का मूविंग ऐवरेज पॉजिटिव स्ट्रक्चर को सपोर्ट कर रहा है. 2300 के पार ऑल टाइम हाई को दोबारा टच करने के बाद यह शेयर नई दिशा में आगे बढ़ेगा. अगले 3-4 महीने में यहां टेक्निकल चार्ट में अपट्रेंड का पूरा सपोर्ट मिलता दिख रहा है.
TVS Motor Share Price History
TVS Motor का शेयर ऑल टाइम हाई के थोड़ा नीचे 2250 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. कैलेंडर ईयर 2024 में इस स्टॉक ने 7 मार्च को 2313 रुपए का ऑल टाइम हाई और 19 अप्रैल को 1873 रुपए का इस साल का लो बनाया था. मई के महीने में इस स्टॉक ने 1918 रुपए का लो और अप्रैल के महीने में 1873 रुपए का लो बनाया था. एक महीने में 9 फीसदी, तीन महीने में 5.3 फीसदी और इस साल अब तक 12 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)