Auto Stocks to BUY: शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई स्तर के करीब है. ऑटो सेक्टर का आउटलुक काफ दमदार नजर आ रहा है. हाल ही में ब्रोकरेज ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Motherson Sumi Wiring के मैनेजमेंट से मुलाकात की जिसके बाद नया टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कई OEMs के साथ यह कंपनी काम कर रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर भी तेजी से एक्सपैंशन हो रहा है. ग्रोथ आउटलुक दमदार है. 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 70 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 40  फीसदी का रिटर्न दिया है.

Motherson Sumi Wiring Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने Motherson Sumi Wiring  में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 80 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 70 रुपए पर है. ऐसे में अपसाइड टारगेट 13-14 फीसदी का है. इस हफ्ते मदरसन सुमी वायरिंग के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 8 दिनों से लगातार शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह 60 रुपए से 7 रुपए पर पहुंच गया. अगर आप फ्रेश खरीदारी करना चाहते हैं तो करेक्शन का इंतजार करें जिससे निचले स्तर का भाव मिलेगा.

Motherson Sumi में क्यों खरीद की सलाह

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि लोकलाइजेशन पर OEM क फोकस है जिसका लाभ इस कंपनी को मिलेगा. पैसेंजर व्हीकल के ग्रोथ से इसका ग्रोथ डायरेक्ट जुड़ा है. हालांकि, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में डिमांड थोड़ा मॉडरेट है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के कारण बाजार भी तेजी से बदल रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज की रेटिंग BUY बरकरा है. टारगेट प्राइस  FY26 की अनुमानित कमाई के  मुकाबले 30 गुना ज्यादा (P/E) 80 रुपए पर बरकरार रखा गया है.

Motherson Sumi Share Price History

Motherson Sumi का शेयर 70 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 75 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक्स लो 48 रुपए का है. पिछले 8 दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. इस तेजी में यह 61 रुपए से 71 रुपए तक पहुंचा. यह तेजी करीब 15 फीसदी की रही. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी, इस साल अब तक करीब 15 फीसदी और एक साल में 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)