Q4 रिजल्ट के बाद दिग्गज Auto Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, बढ़ाया टारगेट; 2500% डिविडेंड भी मिलेगा
Auto Stocks to BUY: पैसेंजर व्हीकल की देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. ग्रोथ आउटलुक दमदार है. 2500% का डिविडेंड भी मिल रहा है. ब्रोकरेज बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया है.
Auto Stocks to BUY: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता मारुति सुजुकी ने Q4 में दमदार प्रदर्शन किया. सेल्स वॉल्यूम ऑल टाइम हाई रहा. लगातार तीसरे साल यह देश का टॉप पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्टर भी रहा. प्रॉफिट में करीब 48% का शानदार ग्रोथ दर्ज किया गया. इसके अलावा निवेशकों को 2500% डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है जो अब तक सबसे ज्यादा है. ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है जिसके कारण ब्रोकरेज भी बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया है. इस हफ्ते यह शेयर 12687 रुपए (Maruti Suzuki Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Maruti Suzuki Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Q4 प्रदर्शन के बाद मारुति सुजुकी के शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 14300 रुपए से बढ़ाकर 14800 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि FY24–26 के बीच कंपनी का औसत रेवेन्यू ग्रोथ 11% CAGR रह सकता है. SUV सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी है. कंपनी का मार्केट शेयर 43% पर बने रहने की उम्मीद है. अगर सरकार हायब्रिड व्हीकल पर GST घटाती है तो मार्केट शेयर और बढ़ सकता है. इस दौरान नेट प्रॉफिट 14% की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Maruti Suzuki का ग्रोथ आउटलुक दमदार
ब्रोकरेज ने कहा कि नॉन-SUV सेगमेंट की बात करें तो मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर FY24 में 68% से ज्यादा रहा. यह मार्केट शेयर बने रहने की उम्मीद है. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में इसका प्रदर्शन सुधर रहा जो हमेशा से कमजोर कड़ी रही है. न्यू प्रोडक्ट लॉन्च का बेनिफिट इस सेगमेंट में मिल रहा है. अगर हायब्रिड व्हीकल पर GST घटा दिया जाता है तो मार्केट शेयर को और बूस्ट मिलेगा. कुल मिलाकर कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है.
Maruti Suzuki Q4 Results
Q4 में मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 47.8% उछाल के साथ 3877.8 करोड़ रुपए रहा. नेट रेवेन्यू 19.3% उछाल के साथ 38234.9 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39.8% ग्रोथ के साथ 4685 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 42% ग्रोथ के साथ 86.9 रुपए से बढ़कर 123.3 रुपए रहा. Q4 में मारुति सुजुकी ने कुल 584031 यूनिट वाहन बेचे. सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम में 13.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. डोमेस्टिक मार्केट की सेल्स 12.2% उछाल के साथ 505291 यूनिट रही जबकि एक्सपोर्ट का आंकड़ा 21.7% उछाल के साथ 78740 यूनिट रहा.
FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?
FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 64.1% उछाल के साथ 13209.4 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 67.7% उछाल के साथ 17040.4 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 63.5% उछाल के साथ 13378.8 करोड़ रुपए रहा. नेट सेल्स 19.9% उछाल के साथ 134937.8 करोड़ रुपए रही. सेल्स वॉल्यूम 8.6% उछाल के साथ 2135323 यूनिट रही. पहली बार किसी फिस्कल में सेल्स वॉल्यूम ने 2 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार किया है.
Maruti Suzuki Dividend Updates
Maruti Suzuki ने 5 रुपए की फेस वैल्यु पर 2500 फीसदी यानी प्रति शेयर 125 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY23 में कंपनी ने प्रति शेयर 1800 फीसदी यानी 90 रुपए का डिविडेंड दिया था. 27 अगस्त को AGM की बैठक होगी जिसमें डिविडेंड के फैसले पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. रिकॉर्ड डेट 2 अगस्त (Maruti Suzuki Dividend Record Date) है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)