मार्केट गुरु Anil Singhvi का पसंदीदा ये स्टॉक, कहा - खरीदारी करें; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks To Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार नए हाई बनाकर सपाट हैं. इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं.
Stocks To Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार नए हाई बनाकर सपाट हैं. इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसा ही एक फार्मा शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की रडार पर है. उन्होंने वायदा बाजार में Aurobindo Pharma FUT में खरीदारी की राय दी है. इसके लिए उन्होंने टार्गेट्स और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
फार्मा स्टॉक पर खरीदारी की सलाह
अनिल सिंघवी ने कहा कि Aurobindo Pharma FUT का शेयर 878 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को मौजूदा लेवल पर ही खरीदने की सलाह है. उन्होंने कि शेयर मौजूदा स्तरों से तेजी दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार है. शेयर को शुक्रवार तक के लिए खरीदें.
🟢Aurobindo Pharma Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2023
जानिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस... #AajKe2000 में बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
🌀Zee Business Live :https://t.co/2RlRUe8dHO pic.twitter.com/8cGLUjufAH
शेयर के लिए 3 टारगेट्स
मार्केट गुरु ने कहा कि Auro Pharma के लिए 862 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 892, 900 और 912 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर महीनेभर की अवधि में सपाट रहा है, लेकिन 6 महीने में निवेशकों को 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2023 में शेयर ने निवेशकों की रकम दोगुना कर चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:30 AM IST