Best Stocks to buy: शेयर बाजार में सही स्टॉक में राइट टाइम पर निवेश करते हैं तो आपको बंपर रिटर्न मिलेगा. अगर आप भी सीधे स्टॉक में निवेश करते हैं और अपने लिए सही शेयर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए शानदार विकल्प लेकर आए हैं. कई ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. यह ऑटो सेक्टर की कंपनी है और शेयर का भाव 150 रुपए के नीचे है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने अपने टारगेट  प्राइस को अपग्रेड किया है. इस स्टॉक में अगर सही समय पर निवेश किया जाता है तो बंपर कमाई होगी. ऑटो सेक्टर की इस कंपनी का नाम है अशोक लीलैंड (Ashok Leyland).

Ashok Leyland का रिजल्ट कैसा रहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक लीलैंड मुख्य रूप से कमर्शियल व्हीकल बनाती है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में इसका मार्केट शेयर 17.5 फीसदी है. प्रोडक्ट कैटिगरी की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसका लाइट कमर्शियल व्हीकल गुड्स का शेयर 42 फीसदी, ट्रक्स का 52 फीसदी और बस का 6 फीसदी था. दूसरी तिमाही में कंपनी का स्थिर प्रदर्शन रहा है. 

BNP PARIBAS ने क्या टारगेट दिया है?

ब्रोकरेज फर्म BNP PARIBAS ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. पुराने टारगेट प्राइस को 2.86 फीसदी से अपग्रेड कर 180 रुपए कर दिया गया है. आज इस स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. यह स्टॉक 152 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 169.45 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 93.20 रुपए है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 25 फीसदी की तेजी आई है.

मेटल्स का भाव घटने से कंपनी को फायदा

ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रक बनाने वाली इस कंपनी ने कीमत में लगातार बढ़ोतरी की है, जिससे कंपनी को फायदा मिला है. मेटल्स की कीमत में कमी आने से भी कंपनी को फायदा हुआ है. इस सेगमेंट में मांग अच्छी है. कंपनी वॉल्यूम पर फोकस कर रही है इसके लिए डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. अब धीरे-धीरे इसे कम किया जा रहा है. कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा.

ICICI Direct ने क्या टारगेट दिया है?

ICICI Direct  ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 185 रुपए का रखा गया है जो करीब 25 फीसदी ज्यादा है. सरकार इन्फ्रा पर बड़े पैमाने पर खर्च कर रही है, जिसके कारण कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की मांग अच्छी है. इससे कंपनी को फायदा मिल रहा है. स्कूल, कॉलेज और ऑफिस खुलने से बस सेगमेंट की मांग भी जोर पकड़ रहा है.

ICICI Securities की रिपोर्ट क्या कहती है?

ICICI Securities ने इसके लिए टारगेट प्रइस 180 रुपए का रखा है. डिमांड में सुधार से प्रॉफिट में सुधार आएगा. सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 6.5 फीसदी रहा जो तिमाही आधार पर 2.07 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज के अनुमान से मार्जिन बेहतर रहा है. दूसरी और तीसरी तिमाही में कंपनी ने कीमत में 1 और 1.5 फीसदी की तेजी लाई है. मेटल्स की कीमत में जो कमी आई है उसका फायदा अभी तक नहीं दिखा है. आगे इसका फायदा दिखेगा.

ZEE BUSINESS लाइव टीवी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)