Ashish Kacholia ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर खेला नया दांव, खरीदे 2.31 लाख शेयर; 5 साल में दे चुका है 800% से ज्यादा रिटर्न
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने दिसंबर तिमाही के दौरान कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) पर नया दांव खेला है.
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने दिसंबर तिमाही के दौरान कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) पर नया दांव खेला है. कचोलिया ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान इस कंपनी में 2.13 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. राघव प्रोडक्टिविटी का शेयर 6 महीने में 76 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्रस (इलेक्ट्रोड्स एंड रिफैक्ट्रीज) बनाती है. कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
दिसंबर तिमाही में Raghav Productivity में नई खरीदारी
आशीष कचोलिया ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान Raghav Productivity Enhancers में नई खरीदारी की है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने राघव प्रोडक्टिविटी में 2.13 फीसदी हिस्सेदारी (2,31,683 इक्विटी शेयर) खरीदी हैं. 5 जनवरी 2023 को इनकी मार्केट वैल्यू 21.3 करोड़ रुपये रही. राघव प्रोडक्टिविटी इलेक्ट्रोड्स एंड रिफैक्ट्रीज बनाने वाली कंपनी है. यह 2009 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. कंपनी का जयपुर, राजस्थान की है.
Raghav Productivity Enhancers: 5 साल में 828% रिटर्न
राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें को यह मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल साल में स्टॉक का रिटर्न 828 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा, तो आज उसकी कुल वैल्यू 9.28 लाख रुपये से ज्यादा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 76 फीसदी रहा है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 43 शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 43 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 5 जनवरी 2023 को नेटवर्थ 1,866.8 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:27 AM IST