Ashish Kacholia ने इस स्मालकैप पर खेला नया दांव, 3 साल में ₹1 लाख के बना चुका है ₹6.5 लाख; देखें लेटेस्ट होल्डिंग
Ashish Kacholia Portfolio New Stock: एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी इनफ्लेम अप्लायंसेस लिमिटेड (Inflame Appliances Ltd) पर नया दांव खेला है.
Ashish Kacholia Portfolio New Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी इनफ्लेम अप्लायंसेस लिमिटेड (Inflame Appliances Ltd) पर नया दांव खेला है. कचोलिया ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान इस कंपनी में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इनफ्लेम अप्लायंसेस का शेयर मल्टीबैगर रहा है. यह बीते 3 साल में 550 फीसदी से जयादा का रिटर्न दे चुका है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Inflame Appliances में खरीदे 3.08 लाख शेयर
आशीष कचोलिया ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान Inflame Appliances में नई खरीदारी की है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया ने इनफ्लेम अप्लायंसेस में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी (3,08,000 इक्विटी शेयर) खरीदी हैं. 17 अप्रैल 2023 को इनकी मार्केट वैल्यू 14.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनफ्लेम अप्लायंसेस लिमिटेड हाउसवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. यह एक स्माल कैप शेयर है. BSE पर इसका मार्केट कैप 343.56 करोड़ रुपये है.
Inflame Appliances: 3 साल में 550% रिटर्न
इनफ्लेम अप्लायंसेस के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें, तो यह मल्टीबैगर रहा है. बीते 3 साल में स्टॉक का रिटर्न 559 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा, तो आज उसकी कुल वैल्यू 6.50 लाख रुपये से ज्यादा है. बीते 1 साल में शेयर का रिटर्न करीब 33 फीसदी रहा है. 16 अप्रैल 2020 को शेयर का भाव 69 रुपये पर था. वहीं, 13 अप्रैल 2023 को शेयर 455 रुपये पर दर्ज किया गया.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 43 शेयर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 43 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 17 अप्रैल 2023 को नेटवर्थ 1,791.9 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:22 PM IST