शेयर बाजार में चमकत्कार होते हुए कई बार देखा होगा. लेकिन अगर आपके पोर्टफोलियो में चमत्कार हो जाए तो क्या ही बात हो. हर दिन बंपर रिटर्न वाले शेयरों की तलाश में निवेशक आंखे गड़ाए हुए स्क्रीन देखते रहते हैं. कई इसमें सफल होते हैं, कई उम्मीद में भारी रकम से हाथ भी धो देते हैं. आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने सालभर से भी कम समय में अपने शेयरहोल्डर्स की जेब भर दी. इस शेयर का नाम आदित्य विजन (Aditya Vision) है. खास बात यह है कि यह शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. 

मल्टीबैगर शेयर ने भर दी जेब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो वाला ये शेयर लगातार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. केवल 6 महीने के रिटर्न पर नजर डालें तो शेयर ने निवेशकों को 140 फीसदी का रिटर्न दिया. 2022 में अबतक के रिटर्न आंकड़ों को देखें तो यह 168 फीसदी है. यानी आपने अगर 3 जनवरी को 1 लाख रुपए का शेयर खरीदा होता तो आज के समय में आपकी रकम बढ़कर 2.68 लाख रुपए हो गई होती. सालभर से भी कम समय में ढाई गुना प्रॉफिट हुआ. 

5 साल में दिया 1500% से ज्यादा का रिटर्न

शेयर का लॉन्ग टर्म रिटर्न देखें तो शेयर ने निवेशकों को रिकॉर्डतोड़ प्रॉफिट दिया. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर ने 5 साल की अवधि में 1530 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया. यानी 5 साल पहले अगर आपने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज आप 15 लाख रुपए के मालिक होते. BSE पर सोमवार को शेयर 1690 रुपए के बाव पर बंद हुआ. जबकि शेयर का 52-हफ्तों का हाई 1845 रुपए का है, जोकि 12 दिसंबर को ही छुआ. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,032.94 करोड़ रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आदित्य विजन का कारोबार 

कंपनी के कोर कारोबार की बात करें तो यह टीवी, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचती है. कंपनी की स्थापना मार्च 1999 में हुई थी. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जोकि 259.6 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट भी 11.35 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही के मुकाबले 56 फीसदी ज्यादा रही.