Ashish Kacholia ने इस मल्टीबैगर में लगाया दांव, 2 साल में 700% दे चुका है रिटर्न
Ashish Kacholia portfolio: Agarwal Industrial Corporation में जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान 3.72 लाख शेयर खरीदे हैं. 2 साल में शेयर 700 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Agarwal Industrial Corporation Ltd) को शामिल किया है. कचोलिया ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 2.49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
सितंबर 2022 तिमाही में खरीदे 3.72 लाख शेयर
BSE पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में Agarwal Industrial Corporation में हिस्सेदारी 2.49% (3,72,128 इक्विटी शेयर) है.
2 साल में 700 फीसगदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन एक मल्टीबैगर शेयरों में से एक है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 332 रुपये से बढ़कर 682 रुपये हो गया, जिससे इसके शेयरधारकों को 100% से अधिक रिटर्न मिला. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल 70 फीसदी रिटर्न दिया है. कोविड-19 के बाद के इस शेयर में रिबाउंड देखने को मिला है. पिछले दो वर्षों में यह 87 रुपये से बढ़कर 682 रुपये पर आ गया. इस दौरान निवेशकों को करीब 700% रिटर्न मिला है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 42 शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में अब 42 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,885.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:35 PM IST