April Top Picks: 40% तक अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने लार्जकैप इन 5 स्टॉक्स को चुना, कल बाजार खुलने पर रखें नजर
April Top Picks: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अप्रैल महीने में लार्जकैप के 5 शेयर- स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस को चुना है.
April Top Picks: अप्रैल का पहला हफ्ता बाजार के लिए सकारात्मक रहा. यह वित्त वर्ष 2023-24 का भी पहला हफ्ता रहा. बीते हफ्ते केवल तीन दिन बाजार खुले रहे. मंगलवार और शुक्रवार को बाजार की छुट्टी थी. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 841 अंकों की तेजी रही. हालांकि, पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी में सेंसेक्स 2200 अंकों से अधिक उछल गया. तीन कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशक भी मेहरबान दिख रहे हैं. NSDL के मुताबिक, उन्होंने कुल 3747 करोड़ का निवेश किया है. ब्रोकरेज फर्म Axis सिक्योरिटीज ने अप्रैल महीने के लिए लार्जकैप के 5 शेयरों को चुना है. इनमें 40 फीसदी से ज्यादा अपसाइड का टारगेट दिया गया है. सोमवार को बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रख सकते हैं.
ICICI Bank के लिए टारगेट प्राइस
ICICI Bank का शेयर बीते हफ्ते 875 रुपए पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 1150 रुपए का दिया गया है. यह 30 फीसदी से ज्यादा अपसाइड है. बीते हफ्ते इस शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 958 रुपए और न्यूनतम स्तर 670 रुपए है.
State Bank के लिए टारगेट प्राइस
State Bank का शेयर बीते हफ्ते 528 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 740 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 40 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 630 रुपए और न्यूनतम स्तर 425 रुपए है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 2.16 फीसदी की तेजी आई.
Infosys के लिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Infosys का शेयर बीते हफ्ते 1422 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 1800 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी ज्यादा है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 2.77 फीसदी की तेजी आई. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1919 रुपए और न्यूनतम स्तर 1355 रुपए है.
Bajaj Finance के लिए टारगेट प्राइस
Bajaj Finance Limited का शेयर 5932 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 7400 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 25 फीसदी अपसाइड है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 7778 रुपए और न्यूनतम स्तर 5220 रुपए का है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 5.46 फीसदी की तेजी आई.
ITC के लिए टारगेट प्राइस
ITC का शेयर बीते हफ्ते 387 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 460 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 20 फीसदी ज्यादा है. यह स्टॉक 52 वीक हाई के करीब है जो 394 रुपए का है. पिछले हफ्ते इस स्टॉक में 1.2 फीसदी की तेजी रही
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:08 PM IST