Top Stocks to Buy: पोर्टफोलियो की बढ़ जाएगी रफ्तार! टायर सेक्टर के ये शेयर है बेहद कमाल, चेक कर लें ब्रोकरेज का TGT
EU में आउटपरफॉर्म बिजनेस से मार्केट शेयर भी बढ़ा है. टायर सेक्टर में अन्य कंपनियों के मुकाबले अपोलो टायर के शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. साथ ही अर्निंग ग्रोथ भी बेहतर है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में प्रमुख इंडेक्स नई ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे हैं. चढ़ते बाजार में अगर आप भी मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. टायर सेक्टर (Tyre Sector Stocks) का शेयर आपके सपने को पूरा कर सकते हैं. ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज हाउसेज ने अपोलो टायर्स (Apollo Tyres Share Price) पर खरीदारी की राय दी है.
MOFSL on Apollo Tyres
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि अपोलो टायर्स ने दूसरी तिमाही (Q2 Results) के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे. टायर कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 194 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 174 करोड़ रुपए था. दमदार नतीजों की वजह यूरोपियन यूनियन और भारत में हुए प्राइस हाइक रही.
EU में मजबूत बिजनेस ग्रोथ
EU में आउटपरफॉर्म बिजनेस से मार्केट शेयर भी बढ़ा है. टायर सेक्टर में अन्य कंपनियों के मुकाबले अपोलो टायर के शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. साथ ही अर्निंग ग्रोथ भी बेहतर है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है. शेयर पर 360 रुपए का टारगेट है.
JP Morgan on Apollo Tyres
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी अपोलो टायर्स पर ओवररेट की राय बरकरार रखी है. शेयर पर 370 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का ग्रोथ वॉल्यूम भारत में हल्की कमजोर हो सकती है. इसलिए FY24-25 के लिए EPS में 2-3 फीसदी तक की कटौती की है. इसके अलावा रिप्लेसमेंट डिमांड ग्रोथ भी अनुमान से कमजोर रहने की आशंका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Citi on Apllo Tyres
सिटी ने अपोलो टायर्स पर टारगेट बढ़ाया है. खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए 340 रुपए का टारगेट दिया है, जोकि पहले 275 रुपए का था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. आगे के आउटलुक भी मिलेजुले हैं. हालांकि, भारतीय कारोबार स्थिर है. कंपनी का फोकस EU कारोबार में मार्केट शेयर बढ़ाने और प्रीमियमनाइजेशन पर है.
07:54 PM IST