खराब नतीजों के बावजूद दौड़ रहा ये Midcap Stock, ब्रोकरेज ने भी दिया बड़ा टारगेट, जानें क्यों?
Apollo Tyres Share Price: Apollo Tyres के नतीजे तो अनुमान से कमजोर थे, ऐसे में शेयरों में तेजी हैरान करती है. ब्रोकरेज ने भी इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाया है.
Apollo Tyres Share Price: Apollo Tyres Ltd. के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने हाल ही में अपने नतीजे पेश किए थे, नतीजे तो अनुमान से कमजोर थे, ऐसे में शेयरों में तेजी हैरान करती है. ब्रोकरेज ने भी इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाया है. आइए जानें इसके पीछे क्या कारण है.
Apollo Tyres में तेजी
अपोलो टायर्स में अनुमान से कमजोर आंकड़ों के बाद भी शेयर में तेजी दर्ज हुई है. कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो EPR खर्चों को एडजस्ट करने के बाद 17.2% की ऑपरेटिंग मार्जिन है. मई में कंपनी ने EPR लायबिलिटी और बढ़ते रॉ मटेरियल खर्च को OFFSET करने के लिए 3% कीमत बढ़ाई थी. CV/PV रिप्लेसमेंट मांग में हाई सिंगल डिजिट/लो डबल डिजिट की ग्रोथ का अनुमान जताया है. FY24 के मुकाबले FY25 में EU मांग काफी बेहतर होने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज की राय
Nomura ने स्टॉक पर Reduce की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए Neutral किया है. साथ ही टारगेट प्राइस को 478 से बढ़ाकर 512 कर दिया है. CITI ने BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. JP Morgan ने अपने Neutral रुख को अपग्रेड करके Overwieght कर दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आखिर रेटिंग क्यों बढ़ाई गई है? इसके पीछे ब्रोकेरजेज का मानना है कि कंपनी को बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और कीमत बढ़ने से मार्जिन को सहारा मिलेगा. साथ ही कम पूंजी निवेश होने से बेहतर FCF होने की संभावना भी है. FY26 के लिए EV/EBITDA की मौजूदा वैल्यूएशन ज्यादा महंगी नहीं हैं. JP Morgan का कहना है कि ब्याज खर्च में कमी से पूरे साल का मुनाफा बेहतर होने की उम्मीद है.
क्या है टारगेट?
Nomura ने टारगेट प्राइस को 478 से बढ़ाकर 512 कर दिया है.
JP Morgan ने 535 को बढ़ाकर 555 पर टारगेट प्राइस दिया है.
CITI ने 570 का टारगेट रखा है.
01:03 PM IST