100 देशों में टायर बेचने वाली कंपनी के शेयर में करें BUY, पोजिशन बनाकर बनाएं मुनाफा
Apollo Tyres देश की दूसरी सबसे बड़ी टायर कंपनी है. 100 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस हैं. कंपनी की दो तिहाई इनकम ओवरसीज मार्केट से होती है. शेयरखान ने पोजिशनल आधार पर इस स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है.
Apollo Tyres share target price.
Apollo Tyres share target price.
शेयर बाजार इस समय दबाव से गुजर रहा है. जियो पॉलिटिकल क्राइसिस फिर से बढ़ गई है. ऐसे में ट्रेडर्स को संभल कर पोजिशन लेने की जरूरत है. शेयरखान ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 100 देशों में टायर का बिजनेस करने वाली कंपनी अपोलो टायर को चुना है. यह शेयर 550 रुपए (Apollo Tyres Share Price) के स्तर पर है. इस साल अब तक स्टॉक ने 21 फीसदी और पिछले एक साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Apollo Tyres Share Price Target
शेयरखान ने पोजिशनल निवेशकों को अपोलो टायर के शेयर में 543-553 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 550 रुपए के स्तर पर है. पहला टारगेट 584 रुपए और दूसरा टारगेट 600 रुपए का है. 26 सितंबर को इस स्टॉक ने इंट्राडे में 585 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक्स लो 366 रुपए का हो जो इसने 4 अक्टूबर 2023 को बनाया था.
100 से अधिक देशों में फैला है कारोबार
अपोलो टायर देश की दूसरी सबसे बड़ी टायर मैन्युफैक्चरर है. इसका बिजनेस 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है. APMEA यानी एशिया पेसिफिक, मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका से कंपनी का 67% रेवेन्यू आता है. यूरोप से करीब 29% का बिजनेस आता है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी प्रीमियमाइजेशन पर फोकस कर रही है. कैपिटल एलोकेशन प्लान हेल्दी है. ऐसे में आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है.
Apollo Tyres के बारे में जानें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Apollo Tyres की स्थापना साल 1972 में हुई थी. गुरुग्राम में हेडक्वॉर्टर है. 100 से अधिक देशों में इसके टायर बिकते हैं. 2009 में कंपनी ने नीदरलैंड्स की टायर कंपनी Vredestein Banden का अधिग्रहण किया था. भारत में इसके 5 और नीदरलैंड, हंगरी समेत कुल 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:57 AM IST