Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत, अनिल सिंघवी से जानिए निफ्टी, बैंक निफ्टी का सपोर्ट जोन
Anil Singhvi 22th JUNE Strategy: ग्लोबल मार्केट से सुस्ती के संकेत हैं. सेंटीमेंट पॉजिटव है, ट्रेंड पॉजिटिव है. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करते रहें और बड़े सपोर्ट लेवल के आस-पास खरीदें. उनका कहना है कि निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो चिंता की बात है.
Anil Singhvi 22th JUNE Strategy: ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत हैं. इस तरह बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. फिर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? इसमें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मंत्र ट्रेडर्स की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट से सुस्ती के संकेत हैं. सेंटीमेंट पॉजिटव है, ट्रेंड पॉजिटिव है. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करते रहें और बड़े सपोर्ट लेवल के आस-पास खरीदें. उनका कहना है कि निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो चिंता की बात है.
22nd JUNE STRATEGY
Global: निगेटिव
FII: न्यूट्रल
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
Nifty support zone 18755-18825, below that 18660-18725 strong buy zone
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Nifty higher zone 18875-18925, Above that 18950-19025 Profit booking zone
Bank Nifty Support zone 43625-43750, Below that 43400-43525 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43975-44075, Above that 44175-44275 Strong Sell zone
FII Long: 53% Vs 52%
Nifty PCR (All Contracts) = 1.18 vs 1.16
Bank Nifty PCR (All Contracts) = 0.95 vs 0.92
INDIA VIX, up 1.44% @ 11.29
For Existing Long Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 18650
Bank Nifty Intraday 43350 n Closing SL 43450
For Existing Short Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 18900
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44100
For New Positions:
Sell Nifty, SL 18900, Tgt 18825, 18800, 18755, 18720, 18690, 18660
Buy Nifty in 18720-18800 range
SL 18650 Tgt 18825, 18850, 18875, 18900, 18925, 18975
For New Positions:
Agressive Traders Sell Bank Nifty
SL 44100, Tgt 43775, 43700, 43625, 43550, 43500, 43450, 43400, 43350
Agressive Traders Buy Bank Nifty in 43500-43625 range
SL 43350, Tgt 43675, 43750, 43800, 43850, 43925, 43975, 44075
F&O BAN
New in BAN : PNB
Already in Ban : BHEL, DELTA CORP, HAL, HINDCOPPER, L&TFH
Out 0f Ban : IBULHSGFIN , INDIACEM
Stock of the day
Buy Mankind Pharma
SL 1680, Tgt 1725, 1740, 1765
Strong presence in Indian markets
Reduction in raw material prices
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2023
📽️📷Zee Business LIVE - https://t.co/mPiEhfkBSG https://t.co/Rta1Trusex
08:46 AM IST