Anil Singhvi Stock: शेयर बाजार में नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में मजबूत फंडामेंटल स्टॉक्स तगड़ा पैसा बना रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों के बाद बिड़लासॉफ्ट के शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. उन्होंने इस शेयर के FUT को खरीदने की बात ही. इसे स्टॉक ऑफ द डे भी कहा है. उन्होंने कहा कि Birlasoft ने मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है.

मार्केट गुरु को पंसद आया शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Birlasoft Fut पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. वायदा बाजार के इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 278 रुपए का है. शेयर पर अनिल सिंघवी ने 298 और 304 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर रहे हैं. सभी पैरामीटर पर नंबर्स अच्छे हैं. तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ काफी बेहतरीन हैं.

शेयर में दिखेगा जोश

रेवेन्यू ग्रोथ के चलते शेयर में जोश देखने को मिलेगा. कंपनी का EBIT मार्जिन करीब 12 फीसदी के पास पहुंच गया है, जोकि उम्मीद से बेहतर हैं. उन्होंने आगे कहा कि मिड कैप IT सेक्टर में कंपनियों के प्रदर्शन अच्छे रहे हैं. इसमें Birlasoft के नंबर्स आगे बढ़ाता नजर आ रहा है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय है. 

Q4 में कंपनी का दमदार प्रदर्शन

बता दें कि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद Birlasoft ने तिमाही नतीजे जारी किए. तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहे. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 112 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 16 करोड़ रुपए के घाटे में थी. EBIT भी 146 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछली तिमाही में 13..6 करोड़ रुपए के लॉस में थी.