अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुने ये 2 Stocks, जानिए ट्रेडर्स के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए Sagility और Strides Pharma को चुना है. जानिए ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार का सेट-अप कमजोर है. ग्लोबल मार्केट से भी कमजोरी के संकेत हैं. FII की बिकवाली जारी है. घरेलू फंड्स की तरफ से अग्रेसिव खरीदारी नहीं हो रही है. कुल मिलाकर बाजार का मूड-माहौल बिगड़ा हुआ है. इस बाजार में ट्रेडर्स के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Sagility India और फार्मा सेक्टर से Strides Pharma को चुना है. जानिए ट्रेडर्स को किन लेवल्स पर फोकस करना है.
Sagility Share Price Target
Sagility के शेयर में खरीद की सलाह है. 43 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 46 रुपए और दूसरा 48 रुपए का होगा. ग्लोबल ऐनालिस्ट जेफरीज ने खरीद की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 52 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. नवंबर महीने में इस कंपनी का आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 30 रुपए था और लिस्टिंग 31 रुपए पर हुई थी.
Strides Pharma Share Price Target
अनिल सिंघवी ने फार्मा सेक्टर से Strides Pharma को चुना है. इसके लिए 685 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 710 रुपए, दूसरा 720 रुपए और तीसरा 735 रुपए का है. फार्मा स्टॉक्स इस समय अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं. BSE पर इस शेयर को टी ग्रुप से ए ग्रुप में शिफ्ट किया गया है.