Anil Singhvi Stocks to BUY Today: हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में शुरुआती कारोबार में सुस्ती है. निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 24300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. सलेक्टेड स्टॉक्स में खबरों के दम पर एक्शन दिख रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए क्या टारगेट रखना है. गिरावट आने पर क्या स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

ONGC Futures Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ONGC Futures में खरीद की सलाह है. 253 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 264 रुपए का पहला और 266 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स को हटाने का ऐलान किया है. यह ONGC के लिए अच्छी खबर है. क्रूड ऑयल का भाव स्टेबल है. ऐसे में विंडफॉल वाली खबर का असर दिख सकता है.

DLF Futures Target Price

DLF Futures के लिए अनिल सिंघवी ने 838 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. पहला टारगेट 860 रुपए का बनता है. इसके बाद 866 और 874 रुपए के टारगेट के लिए चेस करना है. अगर यह शेयर 845 रुपए की रेंज में मिल जाता है तो अच्छा रहेगा. रियल एस्टेट स्टॉक्स फिर से आकर्षक लग रहे हैं. UBS ने डीएलएफ के लिए 1005 रुपए का टारगेट दिया है. इस महीने के लिए सीमेंट और रियल्टी स्टॉक्स अच्छे लग रहे हैं.

Solar Industries Share Price Target

कैश मार्केट से अनिल सिंघवी ने  Solar Industries में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए 10400 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 10850 रुपए का बनता है जबकि दूसरा 11000 रुपए का बनता है. वैसे ये टारगेट आज पहले ही अचीव हो चुके हैं. कंपनी की सब्सिडियरी को 2039 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है.