ट्रेडर्स के लिए मार्केट गुरु ने चुने ये 2 Stocks, जान लें टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: मार्केट में आज तेजी देखी जा रही है. निफ्टी में 100 अंकों से अधिक तेजी है. जानिए मार्केट गुरु ने स्टॉक ऑफ दे डे के तहत किन दो शेयरों को ट्रेडर्स के लिए चुना है.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 100 अंकों से अधिक तेजी है और यह 23850 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय ना तो बड़ी बिकवाली और ना ही खरीदारी हो रही है. ऐसे मूड-माहौल के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए स्टॉक ऑफ द डे के तहत Jubilant Foodworks और Fortis Healthcare को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Jubilant Foodworks Target
Jubilant Foodworks Futures के लिए 695 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 713 रुपए, दूसरा 720 रुपए और तीसरा 727 रुपए का है. यह शेयर अपट्रेंड में है. किसी तरह की गिरावट खरीदारी का मौका दे रहा है. साल का यह समय इस तरह की कंपनियों के लिए अच्छा माना जाता है. वर्तमान समय के हिसाब से यह एक सीजनल स्टॉक है.
Fortis Healthcare Share Price Target
मार्केट गुरु ने कैश मार्केट में Fortis Healthcare को चुना है. इसके लिए 673 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 690 रुपए, दूसरा 700 रुपए और तीसरा 715 रुपए का है. ओवरऑल हॉस्पिटल स्टॉक्स में तेजी है. पिछले दिनों आदित्य बिड़ला सनलाइफ ने इस कंपनी के 1.52 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे जिसके कारण शेयर पर दबाव आया था, लेकिन अब वह दूर हो गया है. यह स्टॉक बाउंस बैक कर रहा है.