अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए चुने ये 4 Stocks, जान लें कमाई वाले टारगेट समेत पूरी डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: मार्केट में आज अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. मार्केट गुरु ने स्टॉक ऑफ द डे के तहत JSW Infra, Zomato, Swiggy और Aurobindo Pharma को चुना है. जानिए ट्रेडर्स के लिए टारगेट.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 150 अंकों से अधिक तेजी है और यह 23750 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते निफ्टी में 4.4% की भारी गिरावट दर्ज की गई. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे के तहत JSW Infra, Zomato, Swiggy और Aurobindo Pharma को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस ट्रेडर्स के लिए दिए गए हैं.
JSW Infra Share Price Target
JSW Infra के लिए 304 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 313 रुपए और दूसरा 318 रुपए का बनता है. बजट से पहले इन्फ्रा स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिलेगा. अपने हाई से यह करेक्टेड भी है. डैम कैपिटल ने कवरेज की शुरुआत की है. BUY की रेटिंग और 400 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है.
Zomato Futures Target
Zomato Futures के लिए 274 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 285 रुपए, दूसरा 288 रुपए और तीसरा 291 रुपए का है. जीएसटी काउंसिल में फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म्स पर GST नहीं लगाने का फैसला किया गया है जो कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
Swiggy Share Price Target
Swiggy में कैश मार्केट में खरीद की सलाह है. 585 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 605 रुपए का पहला 610 रुपए का दूसरा और 620 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. GST काउंसिल का फैसला इस कंपनी के लिए भी पॉजिटिव है.
Aurobindo Pharma Future Target
फार्मा सेक्टर से Aurobindo Pharma Future में खरीद की सलाह है. 1230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1255 रुपए का पहला, 1268 रुपए का दूसरा और 1275 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. कैंसर की दवा को लेकर यूके की सब्सिडियरी को अप्रूवल मिल गया है जो पॉजिटिव है.