Anil Singhvi Stocks to BUY Today: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और सुबह के 10 बजे रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे. बाजार फ्लैट कारोबार कर रहा है और निफ्टी 24700 की रेंज में कारोबार कर रहा है. गवर्नर दास इंटरेस्ट रेट, ग्रोथ और इंफ्लेशन को लेकर क्या बोलते हैं, ये फैक्टर्स आगे बाजार की दिशा तय करेंगे. इस बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए 3 स्टॉक्स चुने हैं. ये स्टॉक्स Indus Towers, City Union Bank और Divis Lab हैं.

Indus Towers Futures Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indus Towers Futures के लिए 359 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 368 रुपए, दूसरा 373 रुपए और तीसरा 377 रुपए है. टेलिकॉम स्टॉक्स इस समय अच्छे लग रहे हैं. वोडाफोन की तरफ से इंडस टावर में स्टेक सेल के बाद दोनों स्टॉक्स में अच्छा एक्शन दिख रहा है. ग्लोबल ऐनालिस्ट मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 520 रुपए का टारगेट दिया गया है.

City Union Bank Futures Target

City Union Bank Futures में भी खरीद की सलाह दी है. 181 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 187 रुपए का पहला, 190 रुपए का दूसरा और 192 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. बैंक स्टॉक्स इस समय मजबूत नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में यहां अच्छा ट्रैक्शन दिख रहा है. अगर रेट कट को लेकर RBI क्या फैसला लेता है, उसका असर बैंक स्टॉक्स पर देखने को मिलेगा.

Divis Lab Futures Target

Divis Lab Futures के लिए 5900 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पहला टारगेट 6160 रुपए, दूसरा 6210 रुपए और तीसरा 6275 रुपए का दिया गया है. नोवार्टिस को लेकर जो अपडेट है उसका कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा. बैंक ऑफ अमेरिका ने इस स्टॉक के लिए 6850 रुपए का टारगेट दिया है.