Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में टेक्निकल आधार पर कमजोरी दिख रही है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. बुधवार को FII ने 2500 करोड़ की छोटी बिकवाली की थी और DII ने 6145 करोड़ की खरीदारी की. बाजार का सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है. ऐसे में भारी उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स की कमाई के लिए Godrej Industries को चुना है.

Godrej Industries Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Godrej Industries का शेयर 942 रुपए पर हैं. 920 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 945 रुपए का पहला, 955 रुपए का दूसरा और 970 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 2 गुना, नेट प्रॉफिट 3 गुना और मार्जिन्स में भी बड़ा उछाल आया है. हर पैमाने पर रिजल्ट अच्छा रहा है. इस शेयर का 52 वीक्स हाई 1314 रुपए और लो 642 रुपए का है.

Godrej Industries Q2 Results

Q2 रिजल्ट की बात करें तो Godrej Industries की टोटल इनकम 20% ग्रोथ के साथ 5118 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 229% उछाल के साथ 288 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स यानी PBIT 58% उछाल के साथ 906 करोड़ रुपए रहा. गोदरेज इंडस्ट्रीज का बिजनेस FMCG, रियल एस्टेट, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स, फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई सेगमेंट में फैला हुआ है.