Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार के लिए चारों तरफ से निगेटिव खबरें हैं. टेक्निकल आधार पर निफ्टी बियरिश जोन में है. रिजल्ट का सीजन समाप्त हो चुका है. ऐसे में डोमेस्टिक ट्रिगर्स का अभाव है. FII की बिकवाली धीमी जरूर हुई है लेकिन जारी है. फेडरल रिजर्व रेट कट में देरी कर सकता है जिसके कारण बॉन्ड यील्ड में तेजी है. रुपए पर दबाव बना हुआ है. कुल मिलाकर शेयर बाजार का सेंटिमेंट और सेट-अप दोनों कमजोर है. इस बिकवाली वाले बाजार में आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए कैश मार्केट से FirstCry और Avanti Feeds को चुना है. वायदा बाजार में  Tata Motors और DLF में बिकवाली की सलाह है.

FirstCry Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FirstCry का शेयर 519 रुपए पर है. 514 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 528 रुपए का पहला, 534 रुपए का दूसरा और 540 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q2 रिजल्ट की बात करें तो कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA के लिहाज से कंपनी पॉजिटिव हो गई है. रेवेन्यू ग्रोथ हेल्दी है.

Avanti Feeds Share Price Target

Avanti Feeds का शेयर 581 रुपए पर है. 574 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 592 रुपए का पहला, 600 रुपए का दूसरा और 615 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q2 का रिजल्ट दमदार रहा है. मुनाफा 54% और कामकाजी मुनाफा 45% ग्रोथ किया है.

DLF Fut Target

वायदा कारोबार से DLF Fut में बिकवाली की सलाह है. यह शेयर 765 रुपए पर है. 775 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 757 रुपए, दूसरा 751 रुपए और तीसरा 740 रुपए का है. कंस्ट्रक्शन एक्विटी पॉल्यूशन के कारण रोका गया है जिसके कारण इस सेगमेंट की सभी कंपनियों के लिए निगेटिव खबर है.

Tata Motors Fut Target

Tata Motors Fut  में बिकवाली की सलाह है. यह शेयर 776 रुपए पर है. 793 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 762 रुपए का पहला, 750 रुपए का दूसरा और 730 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर अमेरिका से एख बुरी खबर है. ट्रंप सरकार ने EV पर सब्सिडी को बंद कर दिया है. JLR की करीब 16000 अमेरिकी कार को रिकॉल किया गया है जो बुरी खबर है. इसके कारण शेयर पर दबाव दिखेगा.