इंट्राडे में कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks, अनिल सिंघवी ने इस 1 शेयर पर दी SELL की राय
Stock Market LIVE: सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त पर हैं. इस बीच स्टॉक्स में कमाई का मौका भी है. बाजार के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. ट्रिगर्स के दम पर शेयरों से कमाई का मौका भी बन रहा है.
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार कई दिनों से तेजी जारी है. बीते शुक्रवार को हल्की सुस्ती आई थी, लेकिन सोमवार को बाजारों ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की है. सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त पर हैं. इस बीच स्टॉक्स में कमाई का मौका भी है. बाजार के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. ट्रिगर्स के दम पर शेयरों से कमाई का मौका भी बन रहा है. अनिल सिंघवी ने आज दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है. वहीं, एक स्टॉक पर SELL की राय भी आ रही है.
Buy Ambuja Cements Futures
Ambuja Cement के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 622 पर रखना है और टारगेट प्राइस 640, 649, 655 पर रहेगा. स्टॉक में बीते शुक्रवार को बड़ी ब्लॉक डील हुई है. GQG ने 2.68 करोड़ शेयर खरीदे हैं.
Buy Vedanta Futures
Vedanta फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. अमेरिका में रेट कट आने के मजबूत संकेत मिलने के चलते मेटल्स में तेजी दिखाई दे रही है. मेटल्स की कीमतें फिर से ऊपर जाएंगी. ऐसे में यहां पर खरीदारी करके चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 444 पर रखना है और टारगेट प्राइस 458, 464 पर रहेगा.
Sell Zydus Lifesciences Futures
Zydus Lifesciences के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस आपको 1200 पर रखना है और टारगेट प्राइस 1130, 1120 पर रखना है. Teva को जेनेरिक Asacol HD के लिे मंजूरी मिली है. Teva ने मार्केट में प्रॉडक्ट लॉन्च किया था और कंपनी को 180 दिनों की एक्सक्लूसिविटी दी थी. जायडस के लिए इस प्रॉडक्ट से FY24 में $140-160 मिलियन की सेल्स मिली थी और EBITDA 25% रहा था. Teva के जेनेरिक से सेल की बिक्री 40-50% गिर सकती है.