इंट्राडे ट्रेडर्स खरीदें ये 2 Banking Stocks, इन दो शेयरों को बेचने की सलाह
Stocks to BUY-SELL: बैंकों के Q3 बिजनेस अपडेट के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए कुछ Stock Recommendations दी हैं. जानें आज के लिए किन स्टॉक्स पर दांव लगाएं.
Stocks to BUY-SELL: तीसरी तिमाही (Q3 Results) के पहले अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां अपने बिजनेस अपडेट जारी कर रही हैं. खासकर, बैंकों के Q3 Updates पर नजरें हैं. ऐसे में इंट्राडे के लिए कमाई का बढ़िया मौका बन रहा है. लेकिन इसके साथ कमजोर बिजनेस अपडेट और खबरों के चलते बिकवाली की राय बन रही है. बैंकों के Q3 बिजनेस अपडेट के बाद ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए कुछ Stock Recommendations दी हैं. जानें आज के लिए किन स्टॉक्स पर दांव लगाएं.
HDFC Bank Futures- BUY
HDFC बैंक का तिमाही प्रदर्शन न्यूट्रल से पॉजिटिव रहा है. डिपॉजिट ग्रोथ करीब 16% रही है, जो बेहद प्रभावशाली है. हालांकि, लोन ग्रोथ में कुछ कमी नजर आई है.
सपोर्ट लेवल: 1715
हायर लेवल: 1785, 1800
AU Small Finance Bank Futures- BUY
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है.
बाय कॉल: 560 का स्टॉप लॉस.
लक्ष्य: 580, 590
Kotak Mahindra Bank Futures- SELL
कोटक महिंद्रा बैंक में COO मिलिंद नागूर के इस्तीफे के बाद स्टॉक पर दबाव बढ़ सकता है.
सेल कॉल: 1870 का स्टॉप लॉस रखें.
लक्ष्य: 1825, 1800, 1786
Dabur Futures- SELL
डाबर का तिमाही प्रदर्शन कमजोर रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन फ्लैट है और रेवेन्यू ग्रोथ सिंगल डिजिट में है.
सेल कॉल: 534 का स्टॉप लॉस.
लक्ष्य: 517, 510
09:14 AM IST