इंट्राडे में कमाई के लिए खरीद लें ये स्टॉक, Anil Singhvi ने दे दिया टारगेट
Stock to BUY: आज बाजार में सुस्त शुरुआत के संकेत हैं, लेकिन इंट्राडे में अच्छी तेजी भी आ सकती है. इस बीच इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए कमाई का बढ़िया स्टॉक भी है. अनिल सिंघवी ने अपने 'Stock of the Day' में आज Paytm को खरीदारी के लिए चुना है.
Stock to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार मजबूती दिख रही है. DIIs के साथ अब FIIs भी खरीदारी करते दिख रहे हैं. ऐसे में लाइफ हाई के करीब बाजार में कॉन्फिडेंस भी दिख रहा है. आज बाजार में सुस्त शुरुआत के संकेत हैं, लेकिन इंट्राडे में अच्छी तेजी भी आ सकती है. इस बीच इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए कमाई का बढ़िया स्टॉक भी है. अनिल सिंघवी ने अपने 'Stock of the Day' में आज Paytm को खरीदारी के लिए चुना है.
BUY Paytm
Paytm में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 520 पर रखना है और टारगेट प्राइस 540, 550 पर रहेगा. कंपनी को मार्केट रेगुलेटर SEBI से एक कारण बताओ नोटिस मिला था. कंपनी ने इसके जवाब में सफाई दी है, उसके ऊपर कोई नया मामला नहीं है. और पिछली तिमाही के नतीजों पर भी असर नहीं होगा.
दरअसल, कल स्टॉक नोटिस की खबर पर इंट्राडे में 9% तक गिरा था, लेकिन कंपनी की सफाई के बाद रिकवरी भी आ सकती है, ऐसे में यहां पर खरीदारी की राय है.
SEBI ने Paytm को क्यों भेजा नोटिस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी ने पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा को दिए गए कर्मचारी स्टॉक विकल्पों पर नोटिस जारी किया था. पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दिए गए जवाब में कहा कि यह नोटिस कोई नया घटनाक्रम नहीं है और वह इस बारे में बाजार नियामक के साथ संपर्क में है. पेटीएम के वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक परिणामों के मुताबिक, कंपनी ने 2021-22 में शर्मा को 2.1 करोड़ कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईएसओपी) जारी किए थे. सेबी ने शर्मा को ईएसओपी जारी किए जाने पर पेटीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
पेटीएम ने शेयर बाजार को भेजे जवाब में कहा, ‘‘यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और पूरे वर्ष के साथ-साथ 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों में इस मामले पर पहले ही प्रासंगिक खुलासे कर दिए हैं. कंपनी सेबी के साथ नियमित रूप से संवाद कर रही है और इस मामले में आवश्यक प्रतिनिधित्व कर रही है.’’
पेटीएम ने 22 मई और 19 जुलाई को किए गए खुलासों में कहा है कि उसने अपना प्रारंभिक जवाब दाखिल कर दिया है और इस संबंध में नियामक से आगे की जानकारी मांगने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने कहा, ‘‘एक स्वतंत्र कानूनी राय के आधार पर प्रबंधन का यह मानता है कि कंपनी प्रासंगिक विनियमों का अनुपालन कर रही है. ऐसी स्थिति में 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.’’
09:01 AM IST