Stocks to BUY: बाजार खुलते ही खरीदें ये 2 शेयर, अनिल सिंघवी ने बताया क्यों
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अगर आप किसी स्टॉक में दांव लगाना चाहते हैं, तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही 2 शेयर चुने हैं. जहां खबरों के ट्रिगर्स के चलते आज अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बीच खबरों के दम पर कई शेयरों में कमाई के मौके बन रहे हैं. आज बुधवार को कारोबार में कई शेयरों में निवेश और ट्रेडिंग के मौके हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अगर आप किसी स्टॉक में दांव लगाना चाहते हैं, तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही 2 शेयर चुने हैं. जहां खबरों के ट्रिगर्स के चलते आज अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
Buy Infosys Futures:
Infosys के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1930 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1970, 1995 पर रखना है. आईटी स्टॉक्स अभी बहुत मजबूत दिखाई दे रहे हैं. ऊपर से Axis Capital ने Infosys पर अपनी ताजा रिपोर्ट दी है और BUY की रेटिंग के साथ 1790 से बढ़ाकर 2050 पर कर दिया है.
D-Mart Futures:
D-Mart के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉक अभी F&O में है. Goldman Sachs ने इसपर 3400 का टारगेट दिया है. स्टॉक अभी थोड़ा कमजोर रह सकता है. इसे मजबूत लेवल्स पर खरीदें. तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रह सकते हैं. तीसरी तिमाही के नतीजे आने तक इसमें गिरावट पर निवेश करें. सपोर्ट लेवल 3690 और 3730 पर रखें और हायर लेवल 3950 और 4010 पर रखकर चलें.