Stocks to BUY: शेयर बाजार में बढ़त के बीच कई शेयरों में खरीदारी के मौके बन रहे हैं. मंगलवार को ग्लोबल बाजारों से बेहतर संकेत के बीच बाजार में खबरों और ट्रिगर के दम पर शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा. आज एक खास शेयर पर नजर रहेगी, जिसे सरकारी उपक्रम से ऑर्डर मिला है. सरकारी संस्थाओं और परियोजनाओं में आईटी सर्विस देने वाली कंपनी Protean eGov Tech पर आज BUY की राय है. इंट्राडे में बढ़िया कमाई हो सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि आपको यहां पर खरीदारी करके क्यों चलना चाहिए.

Buy Protean eGov Tech:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Protean eGov Tech में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 1740 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1790, 1820, 1850 पर रखना है. कंपनी का तिमाही रेवेन्यू लगभग 200 करोड़ है. वहीं, सालाना रेवेन्यू 880 करोड़ है. कंपनी को कल CERSAI से 161 करोड़ ऑर्डर मिला है, जो इसके लिए साइजेबल है. 

आईटी सर्विस कंपनी प्रोटियन ई गर्वनेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया  (CERSAI) से बड़ा ऑर्डर मिला है. CERSAI भारत सरकार का एक उपक्रम है.कंपनी CKYCRR 2.0 के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी.

PROTEAN eGov की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत 161 करोड़ रुपए है. यह वर्क ऑर्डर "सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री (CKYCRR 2.0) के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन और संचालन और रखरखाव के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर" के रूप में सेवाएं देने के लिए है. परियोजना के अगले 5 साल 9 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है.