Auto और Defence में ये Stocks बने अनिल सिंघवी के फेवरेट, दमदार नतीजों के बाद कहा- खरीद लो
Q4 Results के चलते शेयरों में जोरदार एक्शन जारी है. ऐसे में अब किन शेयरों में है कमाई का दम और किन शेयरों से आपको बेचकर निकलना है, जान लें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के Stocks of the Day.
स्टॉक मार्केट में चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर अच्छा-खासा एक्शन देखने को मिल रहा है. ब्रॉडर मार्केट में जहां दबाव दिखाई दिया है, वहीं Q4 Results के चलते शेयरों में जोरदार एक्शन जारी है. ऐसे में अब किन शेयरों में है कमाई का दम और किन शेयरों से आपको बेचकर निकलना है, जान लें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के Stocks of the Day.
1. Buy TVS Motor Futures:
ऑटो स्टॉक TVS Motor के वायदा में खरीदारी की सलाह है. कंपनी के नतीजों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली है. मैनेजमेंट की ओर से आई कॉमेंट्री भी पॉजिटिव रही है. सेक्टर में दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसके वॉल्यूम में रिकवरी ज्यादा बेहतर रही है. इसमें 2035, 2070, 2090 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की राय है. 2000 का स्टॉपलॉस रखना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
2. Sell PEL Futures:
फार्मा कंपनी Piramal Enterprises में अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है. कंपनी ने बहुत कमजोर प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी घाटे से मुनाफे में जरूर आई है, लेकिन रिजल्ट में बहुत एडजस्टमेंट दिख रहे हैं. कोर प्रॉफिट भी कमजोर है. Jefferies ने FY25-26 के लिए PAT के अनुमान को 22-27% घटाया है. इसमें खरीदारी के लिए 865, 855, 845 का टारगेट है और स्टॉप लॉस दिया है 915 का.
3. Buy HAL Futures:
डिफेंस सेक्टर का ये स्टॉक आज खास फोकस में बना हुआ है. Nomura ने भी इसकी कवरेज शुरू की है और इसपर 4750 का टारगेट दिया है. इसमें खरीदारी की राय है. टारगेट प्राइस 3900, 3930 का है और स्टॉपलॉस 3825 पर दिया है. HAL अभी फाइटर एयरक्राफ्ट सेगमेंट के लिए बेहतर तैयार है. इनकी क्षमता में बढ़ोतरी आई है, जोकि इनके लिए बहुत ही पॉजिटिव है.
09:08 AM IST