Anil Singhvi ने इन 2 दिग्गज शेयरों पर दी SELL की सलाह, जान लें टारगेट, SL, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (2 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Sun Pharma और Tata Steel को चुना है. दोनों स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से निगेटिव सेंटीमेंट हैं. यूएस मार्केट में अचानक तेज बिकवाली हुई. कमजोर आर्थिक आंकड़ों से अमेरिकी बाजार लुढ़के. एशिया में भी तेज गिरावट है. मेटल और IT शेयरों के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (2 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Sun Pharma और Tata Steel को चुना है. दोनों स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Sun Pharma: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Sun Pharma को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में Sell करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1740 रखना है. टारगेट 1680, 1660, 1640 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे कमजोर रहे. यूएस मार्केट की सेल्स और आउटलुक ढीला है. अन्य पीयर ग्रुप के स्टॉक्स के मुकाबले वैल्युएशन महंगा है.
Tata Steel: क्या हैं Sell के टारगेट
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने Tata Steel को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 170 रखना है. टारगेट 161, 158 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, यूएस में मंदी के डर से मेटल शेयरों में गिरावट आएगी. अमेरिका में कल मेटल स्टॉक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई है. मेटल पहले सही कमजोर ट्रेंड में हैं. मजबूत नतीजों के बावजूद कल शेयर चला नहीं. ओडिशा से 17,000 करोड़ रुपये की रॉयल्टी नोटिस भी कंपनी के लिए निगेटिव है.
09:15 AM IST