तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुने 3 दमदार शेयर; नोट कर लें स्टॉपलॉस, टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (9 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में LT Foods, KRBL और Pitti Engineering को चुना है. तीनों शेयरों के कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल ट्रेंड्स पॉजिटिव हैं. 2 दिनों से सीमित दायरे में बाजार है. कल घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी लेकिन FIIs ने हाथ रोका. FIIs ने स्टॉक और इंडेक्स में बिकवाली की. PSU, फर्टिलाइजर, केमिकल, FMCG में खरीदारी रहेगी. विदेशी बाजारों से भी अच्छे संकेत हैं. बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (9 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में LT Foods, KRBL और Pitti Engineering को चुना है. तीनों शेयरों के कैश में खरीदारी करनी है.
LT Foods: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने LT Foods को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 253 रखना है. टारगेट 264, 268, 275 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, सरकार चावल एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध में ढील दे सकती है. मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस के साथ मंजूरी दे सकती है.
KRBL: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
अनिल सिंघवी ने KRBL को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 303 रखना है. टारगेट 313, 319, 322 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, चावल एक्सपोर्ट की खबर के बाद यह शेयर खरीदारी के लिहाज से बेहतर नजर आ रहा है. फंडामेंटल भी मजबूत हैं.
Pitti Engineering: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Pitti Engineering को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1150 रखना है. टारगेट 1170, 1180, 1190 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी पहली बार QIP लेकर आई है. दमदार रिस्पांस की उम्मीद है. QIP की वजह से अगर शेयर नीचे आता है तो निवेशकों को जरूर खरीदारी करनी चाहिए. इस शेयर पर 2 जून 2021 को 102 के लेवल पर खरीदारी की दमदार सलाह दी थी.
09:19 AM IST