इंट्राडे में कमाल करेंगे कैश मार्केट के 2 दमदार शेयर, तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने दी BUY की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Paytm और Olectra Green को चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से 'न्यूट्रल' संकेत हैं. अमेरिकी चुनाव के पहले तगड़ी खरीदारी है. बॉन्ड यील्ड में बढ़त से सोने में खरीदारी है. सेंट्रल बैंक भी सोना जमा कर रहे हैं. घरेलू बाजार में FIIs की बिकवाली का दबाव कम हुआ है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि FIIs की कैश में सिर्फ 4000 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, लोकल फंड्स ने 5900 करोड़ रुपये की तगड़ी खरीदारी. ट्रेडर्स ट्रेडिंग पोजीशन कम करें. इंट्राडे ट्रेड करना ही बेहतर है. भारी उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Paytm और Olectra Green को चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Paytm: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Paytm को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 668 रखना है. टारगेट 710, 725, 750 रखना है.
मार्केट गुरु का कहना है, इस शेयर बुलिश हैं. कंपनी रिजल्ट के बाद शेयर ज्यादा घटा नहीं है. NPCI से नए ग्राहक जोड़ने की अनुमित मिली है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. हमारा 1000 रुपये के उपर का लॉन्ग टर्म टारगेट है.
Olectra Green: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने Olectra Green को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1605 रखना है. टारगेट 1650, 1675, 1700 रखना है.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के तिमाही नतीजे हर पैमाने पर दमदार रहे हैं. आय 70 फीसदी बढ़ी है. मार्जिन 10 फीसदी से बढ़कर 15.5 फीसदी उछला है. मुनाफा 160 फीसदी उछला है. यह शेयर कमाल कर सकता है.
09:14 AM IST