Anil SInghvi Stocks: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच कुछ खास सेक्टर भी खूब चमक रहे हैं. डिफेंस, रेलवे, सीमेंट, एग्री के साथ-साथ फर्टिलाइजर शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. 22 जून को होने वाली GST Council Meeting के पहले भी फर्टिलाइजर सेक्टर फोकस में है. मीटिंग से इस सेक्टर के लिए बड़ी खबर आ सकती है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी अपने Stock of the Day में इसी सेक्टर से शेयर चुना है. आज RCF यानी Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited में खरीदारी की राय है. जान लीजिए ट्रिगर्स क्या हैं और टारगेट प्राइस क्या रखना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy RCF:

RCF में खरीदारी की राय है. इसमें 170 रुपये पर स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 181, 183, 188 पर रखना है. इस स्टॉक में खरीदारी की राय इसलिए बन रही है, क्योंकि फर्टिलाइजर स्टॉक्स के लिए अच्छा आउटलुक दिख रहा है. 

क्या हैं बड़े ट्रिगर्स?

सबसे पहले तो 22 जून को GST काउंसिल की मीटिंग हो रही है, जिसमें फर्टिलाइजर्स से GST हटाने की घोषणा हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार फर्टिलाइजर्स पर से जीएसटी हटाने की तैयारी कर रही है. फिटमेंट कमिटी ने GoM को इसपर प्रस्ताव भेजा है. ये सेक्टर की कंपनियों के लिए बहुत बड़ी खबर होगी. 

दूसरी बात ये भी है कि बजट से पहले फर्टिलाइजर्स स्टॉक्स मजबूत रहते हैं, ऐसे में बजट के पहले इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. इसके अलावा, नई सरकार में किसानों को थीम में रखकर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें फर्टिलाइजर्स को सस्ता करना भी हो सकता है. मॉनसून भी इन कंपनियों के लिए बड़ा फैक्टर है.