कमाल दिखा सकते हैं ये 3 शेयर, अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए बताया स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस
Anil singhvi stock picks: आज कुछ खास स्टॉक पिक हैं जो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से आपके लिए आए हैं. आज बाजार में ये शेयर कमाल दिखा सकते हैं.
खबरों और मजूबत नतीजों के चलते आज कुछ खास स्टॉक पिक हैं जो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से आपके लिए आए हैं. आज बाजार में ये शेयर कमाल दिखा सकते हैं. इनमें godrej industries godrej properties और netweb technology हैं. इन शेयरों में खरीदारी की राय है. अनिल सिंघवी से जान लीजिए कि आपको स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस कहां रखना है.
1. Buy Godrej Industries Futures:
कैश मार्केट के स्टॉक गोदरेज इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 955 पर रखकर चलें. टारगेट 995 और 1020 का रहेगा. गोदरेज परिवार ने शेयरहोल्डिंग में रीअलाइनमेंट किया है. ग्रुप की कंपनियों को परिवार की दो शाखाओं के बीच बांट दिया गया है. गोदरेद इंडस्ट्रीज़ के लिए ये अच्छी खबर है. हालांकि, स्टॉक में मंगलवार को 6% चढ़ा था, ऐसे में अगर ऊपर के गैप के साथ खुलता है तो न खरीदें.
2. Buy Godrej Properties Futures:
फ्यूचर्स से गोदरेज ग्रुप का ही दूसरा स्टॉक है. स्टॉपलॉस 2622 पर है. टारगेट 2720 और 2755 पर रखना है. गोदरेज ग्रुप में फैमिली सेटलमेंट के चलते यहां भी पॉजिटिव टेक है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए भी यह पॉजिटिव है.
3. Buy Netweb Technology:
कैश मार्केट का स्टॉक है. स्टॉपलॉस 1670 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1720, 1740, 1775 रहेगा. कंपनी के नतीजे बहुत बढ़िया रहे हैं. अबतक किसी भी तिमाही के लिए सबसे ज्यादा EBITDA दर्ज हुई है. 411 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है.